
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन (BSP-SP Alliance) के गठन के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अखिलेश यादव और मायावती से मुलाकात की. सोमवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी और बिहार में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है, वह अब एक सीट भी नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि ये दो प्रदेश यूपी और बिहार ही हैं, जो यह तय करेंगे कि केंद्र में किसकी सत्ता होगी.
तेजस्वी यादव ने कहा, 'देश पर खतरा मंडरा रहा है. ये लोग नागपुरिया कानून, आरएसएस का एजेंडा लागू करना चाहते हैं. मोहन भागवत पहले भी काम कर रहे थे कि आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए या फिर इसे आर्थिक आधार पर दिया जाए. यह संविधान को खत्म करने जैसा काम है. ये लोग अपना एजेंडा लागू करना चाहते हैं.'
साथ ही उन्होंने कहा, 'भाजपा का यूपी और बिहार में सफाया हो चुका है. उपचुनाव में भी देखने को मिला, जहां सीएम और डिप्टी सीएम भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. उस दौरान कांग्रेस भी अलग चुनाव लड़ी थी, लेकिन उसके बाद भी लोगों का अच्छा-खासा समर्थन मिला था. आने वाले चुनाव में भी यह गठबंधन काम करेगा और पूरे देश में यह जाएगा.'
बीएसपी-सपा के गठबंधन के बाद उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल, 8 अहम बातें
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'अखिलेश जी और मायावती जी ने नागपुरिया कानून लागू होने से देश को बचाने की जो कोशिश की है, उसके लिए लोग उन्हें मानेंगे और बधाई देंगे. भाजपा ने यूपी में भी गठबंधन को तोड़ने की कोशिश की. अब सीबीआई एजेंसी नहीं रहीं, ये एनडीए के सहयोगी दल जैसी हो गई हैं. यह उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही हैं. लालू यादव जी से नरेंद्र मोदी खतरा महसूस कर रहे थे, इसलिए ही लालू जी अभी जेल में हैं.'
यूपी में सपा-बसपा गठबंधन के बाद शिवपाल यादव ने कांग्रेस को दिया यह ऑफर, कहा- मैं तैयार हूं
तेजस्वी यादव ने साथ ही कहा कि कई पत्रकार और कलाकारों को गालियां दी जा रही है, उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए कहा जा रहा है. जैसा देश का माहौल है, उसे देश की जनता देख रही है. आने वाले समय में पता लग जाएगा कि कौन कितना बेइमान है. आपके चौकीदार ने कितना बेइमानी का काम किया है.'
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि हर कोई भाजपा को हटाना चाहता है. उत्तर प्रदेश में गठबंधन हुआ है, पूरे देश में खुशी है. दिल्ली से लेकर कोलकाता तक लोग बीजेपी से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद चलाई है. हमने मांग की थी कि दिल्ली से लखनऊ के बीच चले. इस इलाके के लोग नाराज हैं. बीजेपी के लोग कितना भी चाहें हम समाजवादी लोग अपनी भाषा नहीं बदलेंगे.
सपा-बसपा गठबंधन पर बोले योगी आदित्यनाथ, अब कायदे से 'निपटाने' में मदद मिलेगी
VIDEO- यूपी में सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं