विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2020

अनुराग ठाकुर के समर्थन में आए मंत्री, कहा- 'राष्ट्र विरोधियों को गोली नहीं मारेंगे तो क्या बिरयानी खिलाएंगे?'

रवि ने केंद्रीय मंत्री के समर्थन में ट्वीट किया. ठाकुर ने दो दिन पहले दिल्ली में एक चुनावी रैली में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर बरसते हुए लोगों को कथित तौर एक आपत्तिजनक नारा लगाने के लिए उकसाया था.

अनुराग ठाकुर के समर्थन में आए मंत्री, कहा- 'राष्ट्र विरोधियों को गोली नहीं मारेंगे तो क्या बिरयानी खिलाएंगे?'
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर. (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:

दिल्ली में एक रैली में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कथित 'उकसावे' वाले नारों के लिए कड़ी आलोचना का सामना कर रहे बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के समर्थन में आते हुए कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सी टी रवि ने कहा कि राष्ट्र विरोधियों को बिरयानी नहीं बल्कि बंदूक की गोली मिलनी चाहिए. रवि ने केंद्रीय मंत्री के समर्थन में ट्वीट किया. ठाकुर ने दो दिन पहले दिल्ली में एक चुनावी रैली में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर बरसते हुए लोगों को कथित तौर एक आपत्तिजनक नारा लगाने के लिए उकसाया था.

यह भी पढ़ें: ओवैसी का अनुराग ठाकुर को चैलेंज- भारत में वह जगह बताए जहां आप मुझे गोली मारेंगे, मैं आने को तैयार

रवि ने ट्वीट किया, ''जो गद्दारों के खिलाफ बयान के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर हमला कर रहे है, वे वही लोग हैं जिन्होंने आतंकवादी अजमल कसाब और याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया, टुकड़े-टुकड़े गिरोह का समर्थन किया, सीएए के खिलाफ झूठ को फैलाया. राष्ट्र विरोधियों को गोली मिलनी चाहिए न कि बिरयानी. मैं अनुराग ठाकुर के साथ हूं.''

निर्वाचन आयोग ने उकसावे वाले नारे के लिए ठाकुर को मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 

Video: सांप्रदायिक बयानों के जरिए मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की हो रही है कोशिश

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: