विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 18, 2021

उन्‍नाव केस को लेकर सियासत तेज, विपक्ष ने की जांच की मांग, CM योगी ने DG से रिपोर्ट तलब की

असोहा थाना इलाके के बबुरहा गांव में खेतों पर घास लेने गयी तीन दलित किशोरियों के खेत पर संदिग्‍ध अवस्‍था में मिलने के बाद इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया था, जहां चिकित्‍सकों ने कोमल और काजल को मृत घोषित किया था

Read Time: 17 mins
उन्‍नाव केस को लेकर सियासत तेज, विपक्ष ने की जांच की मांग, CM योगी ने DG से रिपोर्ट तलब की
पुलिस ने दावा किया है, जल्‍द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा (प्रतीकात्‍मक फोटो)
उन्‍नाव/ लखनऊ:

Unnao Case: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले (Uttar Pradesh's Unnao District) के असोहा थाना इलाके के बबुरहा गांव के बाहर बंधे पड़े मिले तीन किशोरियों में से मृत दोनों किशोरियों का पोस्टमार्टम भारी सुरक्षा में डॉक्टरों के तीन सदस्यीय पैनल द्वारा किया गया.पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वीडियोग्राफी के बीच सम्पन्न हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि घायल किशोरी के इलाज को लेकर रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर को पत्र भेजा गया है और कहा गया है घायल किशोरी का इलाज मुख्यमंत्री राहत कोष से कराया जाएगा.उन्‍नाव में तीन दलित किशोरियों के खेत में बंधे पड़े मिलने और उनमें दो की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, 4,500 कारतूस बरामद, छह गिरफ्तार

विपक्षी समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है जबकि मुख्‍यमंत्री ने पूरे मामले की पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट तलब की है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उन्नाव की घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को प्रकरण की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.सरकारी प्रवक्‍ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा है कि अस्पताल में भर्ती पीड़िता का सरकारी व्यय पर बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने पीड़िता के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं. पुलिस के अनुसार असोहा थाना इलाके के बबुरहा गांव में बीती शाम खेतों पर घास लेने गयी तीन दलित किशोरियों के खेत पर संदिग्‍ध अवस्‍था में मिलने के बाद इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया था, जहां चिकित्‍सकों ने कोमल (15) और काजल (14) को मृत घोषित किया था जबकि तीसरी रोशनी की हालत गंभीर देखकर उन्‍नाव अस्‍पताल ले जाया गया और बाद में कानपुर में रेफर कर दिया गया.

असम के मंत्री सरमा की छवि ''खराब'' करने के आरोप में चार पत्रकार समेत छह गिरफ्तार

इस घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने बृह‍स्‍पतिवार को ट़वीट किया ''यूपी के उन्‍नाव जिले में तीन दलित बहनों में से दो की खेत में कल हुई रहस्‍यमय मौत एवं एक की हालत नाजुक होने की घटना अति गंभीर और अति दुखद है. पीडि़त परिवार के प्रति गहरी संवेदना. सरकार से घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराने तथा दोषियों को सख्‍त सजा दिलाने की बसपा की मांग.'' समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्‍य सुनील सिंह यादव ने आारोप लगाया है कि उन्‍नाव पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्‍होंने इस घटना की स्‍वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की है. यादव ने इस मामले में ट्वीट कर आरोप लगाया, ''आज उन्‍नाव में तीन नाबालिग बच्चियों की दुष्‍कर्म और हत्‍या की खबर ने योगी आदित्‍यनाथ की सरकार के महिला सुरक्षा और मिशन शक्ति पर कालिख पोतने का काम किया है.,अपराधियों बलात्‍कारियों की जयकारे लगाकर सत्‍ता का संरक्षण देने वालों के राज में इससे वीभत्‍स व शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता.''

Advertisement

ममता सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन पर रेलवे स्टेशन पर  बम से हमला, हाथों-पैरों में आई गंभीर चोटें

Advertisement

कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने भी उन्‍नाव की घटना की न्‍यायिक जांच की मांग की है.उन्‍नाव पुलिस अधीक्षक आनन्‍द कुलकर्णी ने ''बताया कि घटना स्‍थल पर पहले पहुंचने वाले परिवार के सदस्‍यों से पूछताछ की जा रही है.उन्‍होंने कहा कि मां और भाई के बयानों और घटनास्‍थल पर गये लोगों के बयानों में विरोधाभास है. उन्‍होंने कहा कि सभी पहलुओं को जांच में शामिल किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी. कुलकर्णी ने दावा किया कि जल्‍द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

Advertisement

यूपी : उन्नाव में खेत में बंधी मिली तीन लड़कियां, दो की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
देवीलाल का बेटा, 2 पोतों की बीवियां : परिवार की जंग से हिसार में कांग्रेस को आस
उन्‍नाव केस को लेकर सियासत तेज, विपक्ष ने की जांच की मांग, CM योगी ने DG से रिपोर्ट तलब की
पांचवें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल, राजनाथ, स्मृति, चिराग समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
Next Article
पांचवें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल, राजनाथ, स्मृति, चिराग समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;