पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा को लोकतंत्र के लिए बड़ी चिंता: पीएम मोदी

भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इस विषय पर हमें गंभीरता से सोचना पड़ेगा.

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा को लोकतंत्र के लिए बड़ी चिंता: पीएम मोदी

पीए मोदी की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के सीने पर घाव जैसी हैं. ऐसी घटनाएं आगे न हो इसके लिए जरूरी है कि सभी राजनीतिक दलों, नागरिक समाज और न्यापालिका को ध्यान देना होगा. भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इस विषय पर हमें गंभीरता से सोचना पड़ेगा. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की जिस प्रकार से हत्या की गई. वह स्वीकार करने योग्य नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के राज्यपाल ने भी कभी छोड़ी थी पीएम मोदी के लिए अपनी सीट

पीएम ने कहा कि कोई नामांकन नहीं भर पाए, निर्विरोध चुनने के लिए यत्न किए जाएं, निर्दोष कार्यकर्ताओं की हत्या हो और यह सिर्फ भाजपा के ही नहीं बल्कि वहां के शासक दल के सिवाय सभी को मुश्किलें झेलनी पड़ी. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि बंगाल की पिछली शताब्दी को देखें तो इस राज्य ने देश को मार्गदर्शन देने का काम किया है . ऐसी महान भूमि को राजनीतिक स्वार्थ के लिए लहुलूहान कर देना सही नहीं है. (इनपुट भाषा से) 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com