बंगाल BJP चीफ ने पहले ममता बनर्जी को बताया 'फिट PM' उम्मीदवार, अब लिया यूटर्न

दिलीप गोष ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं हैं.

बंगाल BJP चीफ ने पहले ममता बनर्जी को बताया 'फिट PM' उम्मीदवार, अब लिया यूटर्न

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख (BJP Bengal Chief) दिलीप गोष ने पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)को 'फिट पीएम उम्मीदवार' बताया, उसके एक दिन बाद उन्होंने यूटर्न ले लिया और रविवार को उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने ऐसा कहा ही नहीं था. उन्होंने कहा, 'मुझसे सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में मैंने कहा था कि अगर वह(ममता बनर्जी) प्रधानमंत्री बनती हैं, तो मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. मैंने केवल यही कहा था. लेकिन ऐसा होगा, इसकी कोई संभावना नहीं है. इन सब चीजों को अच्छे व्यंग्य के तौर पर जाना चाहिए.'

बता दें, उन्होंने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं हैं. ममता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए घोष ने कहा था कि वह उनकी अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआ करते हैं, ‘क्योंकि हमारे राज्य का भविष्य उनकी सफलता पर निर्भर करता है.'    उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि वह फिट रहें ताकि वह अच्छा काम कर सकें. उन्हें फिट रहने की जरूरत है क्योंकि अगर किसी बंगाली के पीएम बनने की संभावनाएं हैं तो उनमें वही एक हैं.'

पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष ने कहा, ममता बनर्जी की पहली बंगाली PM बनने की संभावनाएं काफी अच्छी

बता दें, इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर कहा था कि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद ही चर्चा हो सकती है. ममता का यह बयान द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन के उस बयान की पृष्ठभूमि पर आया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया था. 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का निशाना: बंगाल में लोकतंत्र नहीं, किम जोंग की तरह हैं ममता बनर्जी

ममता ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा था,‘‘2019 में लोकसभा चुनाव के बाद ही इस पर चर्चा हो सकती है. एकबार विपक्षी गठबंधन विजयी हो जाए फिर सभी पार्टियां बैठक कर इस मामले पर निर्णय लेंगी. हमें उसे स्वीकार करेंगे.'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी इस दौड़ में शामिल हैं. उन्होंने कहा था, ‘‘इस मसले पर बात करने का यह वक्त नहीं है. मैं अकेले नहीं हूं. हम साथ में काम कर रहे हैं. हम मजबूती से साथ में हैं.''

(इनपुट- एजेंसियां)

विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? ममता बनर्जी ने दिया यह जवाब

VIDEO- ममता बनर्जी ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, प्रति एकड़ मिलेंगे 5,000 रुपये

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com