क्या बात..क्या बात..क्या बात! मैच खत्म हुए करीब-करीब 24 घंटे हो चुके हैं. लेकिन करोड़ों क्रिकेटप्रेमी अभी भी महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग की ही चर्चा कर रहे हैं. माही ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजी की गजब धुलाई से
अपने तमाम उन आलोचकों को उन्होंने धो डाला, जो पिछले काफी दिनों से ये कह रहे हैं कि धोनी अब पहले जैसे फिनिशर नहीं रहे. बहरहाल, धोनी ने जो जवाब दिया, वह रहा सुपर से ऊपर का. और इस पारी के साथ ही उन्होंने बना डाले कुछ रिकॉर्ड भी. चलिए बारी-बारी से पढ़ लीजिए.
Man Of The Match.
— Chennai Super Kings CSKvMI DDvKKR RRvSRH RCBvKKR (@MSDhoni_IPLT20) April 26, 2018
Star Plus Nayi Soch Award Winning Captain
What A Day For MSDians And CSKians MS Dhonipic.twitter.com/DpPrRS8Gh1
1
बनाम साल
केकेआर चेन्नई, 2008
किंग्स इलेवन पंजाब धर्मशाला, 2010
किंग्स इलेवन पंजाब विशाखपत्तनम, 2016
आरसीबी बेंगलुरु, 2018
यह भी पढ़ें: IPL 2018: मैच देखने आई तो खुश दिखीं अनुष्का, धोनी के छक्कों को देख उतरा चेहरा, देखें
MSDhoni Is The 1st Player To Score 5000 Runs As A Captain In T20 Cricket #WhistlePodupic.twitter.com/W8JcnWyRmd
— Chennai Super Kings CSKvMI DDvKKR RRvSRH RCBvKKR (@MSDhoni_IPLT20) April 26, 2018
रन नाम
5010 एमएस धोनी
4242 गौतम गंभीर
3591 विराट कोहली
इस कारनामे में भी अच्छा-खासा योगदानThe Dugout celebrations from yesterday's win! What a moment! #WhistlePodupic.twitter.com/lxN2c2wjvE
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 26, 2018
छक्के मैच
34 सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स VS ओटागो (न्यू प्लाइमाउथ 2016)
33 कोल्ट्स सीसी VS कोलंबो सीसी (कोलंबो एनसीसी 2016)
33 आरसीबी बनाम सीएसके (बेंगलुरू 2018)
सर्वश्रेष्ठ स्कोर चेज !That Moment! That Smile!#WhistlePodu
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 25, 2018
One Finisher! One Thala!#WhistlePodupic.twitter.com/tkSPdZpWlB
स्कोर बनाम जगह
2016 आरसीबी बेंगलुरु, 2018
2016 आरसीबी चेन्नई, 2012
203 केकेआर चेन्नई 2018
193 केईपी धर्मशाला 2010
188 डीडी दिल्ली, 2008
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट कोहली ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
तो देखना आपने क्रिकेट में साल 2005 में किए गए आगाज के करीब 13 साल बाद भी माही अभी भी उसी अंदाज में मार रहा है. और यह भी तय है कि अगले कुछ और सालों तक धोनी गेंदबाजों की कुछ ऐसी तरह सुतली खोलते रहेंगे. और नए-नए रिकॉर्ड बनाने में योगदान देते रहेंगे.
Advertisement
Advertisement