एम्स भुवनेश्वर में इन पदों पर निकली रिकॉर्ड भर्तियां, पढ़ें कब तक हैं आवेदन करने की तारीख

लंबे समय से खाली पड़े थे यह पद, आम लोगों को मिलेगी भर्ती से राहत

एम्स भुवनेश्वर में इन पदों पर निकली रिकॉर्ड भर्तियां, पढ़ें कब तक हैं आवेदन करने की तारीख

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • नर्स के पद पर पहली बार एक साथ निकली है इतनी नौकरियां
  • अलग-अलग पद के लिए योग्यता में फर्क
  • मेरिट के आधार पर ही तय होगा फाइनल उम्मीदवारों का नाम
नई दिल्ली :

मेडिकल क्षेत्र में आपने नर्सिंग का प्रशिक्षण लिया है तो एम्स में नौकरी हासिल करने का यह एक सुनहरा अवसर है. दरअसल, एम्स भुवनेश्वर ने निर्सिंग स्टॉफ के लिए अपने यहां कुल 927 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारखी 25 दिसंबर है. आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IIT भुवनेश्वर में फेलोशिप पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

नर्सिंग ऑफिसर/स्टॉफ नर्स ग्रेड-2, पद 800
वेतमानः 9300-34800 रुपये + ग्रेड पे 4,600 रुपये
उम्र सीमाः 21 से 30 साल
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवः
-इंडियन नर्सिंग काउंसिल/यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/ बीएससी नर्सिंग
और बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग इंडियन नर्सिंग काउंसिल/यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए.
-नर्स या मिडवाइफ के रूप में राज्य/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
और -जनरल मिडवाइफरी में डिप्लोमा इंडियन नर्सिंग काउंसिल/बोर्ड या काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए.
-नर्स या मिडवाइफ के रूप में राज्य/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
-दो साल अनुभव उपरोक्त योग्यता पूरी करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तर वाले अस्पताल में होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: IIT की छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, पीएम मोदी से लगाई इंसाफ की गुहार

 सीनियर नर्सिंग ऑफिसर/स्टॉफ नर्स ग्रेड-1म, पद 127
वेतमानः 9300-34800 रुपये + ग्रेड पे 4,800 रुपये
उम्र सीमाः 21 से 35 साल
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवः
-इंडियन नर्सिंग काउंसिल/यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में चार वर्षीय बीएससी कोर्ष
अथवा बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) या समकक्ष जैसे बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) इंडियन नर्सिंग काउंसिल/यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए.
-नर्स या मिडवाइफ के रूप में राज्य/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

यह भी पढ़ें :  युवा अन्वेषकों के कार्यक्रम की मेजबानी करेगा आईआईटी-केजीपी

अनुभवः
बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) या बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) करने के बाद तीन साल का अनुभव स्टॉफ नर्स ग्रेड2 के रूप में होना चाहिए। न्यूनतम 200 बिस्तर वाले अस्पताल/ हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट में अनुभव ही मान्य होगा.
आवेदन शुल्कः 1,000 रुपये
उम्मीदवार को शुल्क ऑनलाइन जमा करना है जो एम्स भुवनेश्वर के पेमेंट गेटवे के जरिए होना चाहिए. ऑनलाइन शुल्क के बदले बैंक यदि प्रोसेसिंग चार्ज लेते हैं तो उसे चुकाने की जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी. एक बार शुल्क का भुगतान कर देने के बाद किसी भी स्थिति में उसे वापस नहीं किया जाएगा। एससी/एसटी/दिव्यांग और किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
 
यह भी पढ़ें: आईआईटी कानपुर का रैगिंग के खिलाफ कड़ा कदम, 22 विद्यार्थी किए गए सस्पेंड

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. आप http://www.aiimbhubaneswar.edu.in. पर क्लिक करके निर्देशानुसार आवेदन कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन में किसी तरह का प्रमाणपत्र या दस्तावेज नहीं भेजना है, लेकिन सुविधा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन की प्रति और ऑनलाइन भुगतान का प्रमाण अपने पास रख सकते हैं जिससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप दिखा सकें. आवेदन की अंतिम तारीख 25 दिसंबर है लेकिन इस दिन कोई अवकाश या साप्ताहिक अवकाश पड़ता है तो अगले कार्यदिवस को शाम पांच बजे तक अंतिम तारीख के रूप में मान्य होगा. 

आवेदन से पहले इन चीजों को रखें तैयार
-मान्य ईमेल आईडी
-स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो (जेपीजी फॉर्मेट में)
-स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर (जेपीजी फॉर्मेट में)
-ऑनलाइन शुल्क भुगतान का प्रमाणपत्र
-विज्ञापन के अनुसार अन्य विवरण
 फोटो और हस्ताक्षर ऐसे स्कैन करें
-फोटो की साइज 20 केबी से 100 केबी के बीच होनी चाहिए.
-इस बात का ध्यान रखें कि स्कैन फोटो के फाइल की साइज किसी भी स्थिति में 100 केबी से अधिक न हो.
-उम्मीदवार सफेद कागज पर काले पेन से हस्ताक्षर करने बाद स्कैन करें.
-हस्ताक्षर उम्मीदवार द्वारा खुद किया होना चाहिए एवं किसी दूसरे की ओर नहीं किया हुआ हो.
- हस्ताक्षर का इस्तेमाल हॉल टिकट और अन्य जरूरी जगहों पर किया जाएगा.
- यदि परीक्षा के समय उम्मीदवार के हस्ताक्षर का मिलान हॉल टिकट हस्ताक्षर और आनसर स्क्रिप्ट से मेल नहीं खाता है तो उम्मीदवार को अयोग्य करार दिया जाएगा.
- स्कैन हस्ताक्षर का डाइमेंशन 140 गुणा 60 पिक्सल हो तो वरीयता मिलेगी
- स्कैन फोटो के फाइल की साइज 10 केबी से 50 केबी के बीच होनी चाहिए.

उम्र सीमा में छूट की शर्तः एम्स भुवनेश्वर में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सभी कमर्चारियों को पांच साल या उनकी सेवा अवधि जो भी कम हो के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी। हालांकि, यह छूट केवल एक बार आवेदन करने के लिए मिलेगी.अधिकतम उम्र की गणना की तारीख का आकलन आवेदन की अंतिम तिथि के आधार पर किया जाएगा
उम्र प्रमाणपत्र के लिए मैट्रिक के प्रमाणपत्र में अंकित जन्म तिथि को प्रमाणिक माना जाएगा और इसमें किसी भी बदलाव का आग्रह स्वीकार नहीं किया जाएगा। गैर आरक्षित पदों पर आवेदन के लिए एससी/एसटी को आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी.

विभिन्न श्रेणियों के लिए छूटः
- एससी/एसटी 5 साल
-ओबीसी (एनसी एल) तीन साल
- दिव्यांग तीन साल
- दिव्यांग सह ओबीसी (एनसीएल) 13 साल
- दिव्यांग सह एससी/एसटी 15 साल
- पूर्व सैनिक एवं कमीशन्ड अधिकारी 5 साल

परीक्षा का पैटर्नः
-  इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर एम्स भुवनेश्वर लिखित परीक्षा भी आयोजित कर सकता है. चयन की प्रक्रिया वतर्मान नियुक्ति नियम एवं भारत सरकार के दिर्शानिर्देशों के मुताबिक होगी.

चयन प्रक्रियाः
- सीबीटी/लिखित परीक्षा के बाद सफल उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में स्किल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है. मान्य नियमों के अनुसार कुछ पदों पर यह प्रक्रिया अपनाई जा सकती है.
- सीबीटी/लिखित परीक्षा के बाद सफल उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के किए गए दावों के दस्तावेज की जांच के लिए बुलाया जाएगा. इस दौरान यदि कोई तथ्य सही नहीं पाया जाता है तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

प्रशिक्षण अवधिः
अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों को दो साल प्रशिक्षण अवधि से गुजरना होगा.

VIDEO: आईआईटी के छात्रों ने प्रदूषण से लड़ने के लिए तैयार किया यह तंत्र 


सविधाः
- एम्स भुवनेश्वर में कार्यरत सभी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधा हासिल है. वेतनमान एवं ग्रेड पे सातवां वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रहा है.
पूछताछ एवं जानकारी
आप आवेदन संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दी गई ईमेल आईडी पर मेल कर सकते हैं
aiimsbbsr2017.helpdesk@gmail.com
पात्रता की जांच कर लें
उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व यह पूरी तरह जांच कर लें कि वह शैक्षणिक योग्यता और अनुभव आदि के आधार पर योग्य हैं या नहीं। शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की गणना 25 दिसंबर तक की जाएगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com