Hindi Diwas 2018: हिन्दी आती है तो कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए ऐसी ही 5 JOBS

14 सितंबर (14th September) को हर साल हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है. क्या आपको पता है अंग्रेजी से ज्यादा पूरी दुनिया में हिन्दी बोली जाती है.

Hindi Diwas 2018: हिन्दी आती है तो कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए ऐसी ही 5 JOBS

हिन्दी आती है तो कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए ऐसी ही 5 JOBS

14 सितंबर को हर साल हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है. क्या आपको पता है अंग्रेजी से ज्यादा पूरी दुनिया में हिन्दी बोली जाती है. चीनी भाषा के बाद हिन्दी भाषा (Hindi Language) का सबसे ज्यादा बोली जाती है. 20 देशों में हिन्दी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. 50 करोड़ से ज्यादा लोग हिन्दी की समझ रखते हैं और बोलते हैं. अभी भी लोगों का लगता है कि अगर अंग्रेजी नहीं आती तो नौकरी पाना मुश्किल है. लेकिन, ऐसा नहीं है, हिन्दी आने पर भी आप लाखों रुपये कमा सकते हैं और करियर बना सकते हैं. हिन्दी दिवस (Hindi Diwas 2018) के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी जॉब्स जो आपको हिन्दी भाषा आने पर मिल सकती हैं...

हिन्दी दिवस 2018 : 1949 में आज ही के दिन मिला था हिन्दी को राजभाषा का दर्जा, जानें 10 रोचक तथ्य

हिन्दी स्टेनोग्राफर
हिन्दी स्टेनोग्राफी के जरिए आप सरकारी नौकरी (Government Jobs) भी पा सकते हैं. स्टेनोग्राफर की सैलरी भी अच्छी होती है और इसे सीखने का खर्चा भी बहुत कम है. हिन्दी स्टेनोग्राफर को कोर्ट, सरकारी संस्थाओं, अखबारों में काम मिलता है. सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर की नियुक्ति निकलती हैं. स्टेनो सीखने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास होना ही जरुरी है. आप पॉलिटेक्निक कॉलेज या आईटीआई में प्रवेश ले सकते हैं. या किसी निजी संस्थान से ट्रेनिंग ले सकते हैं.  शुरुआत में सैलेरी 5 से 20 हजार तक मिलती है लेकिन सीनियरिटी होने पर सैलेरी 40 हजार तक हो सकती है.

हिन्दी दिवस 2018 : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जब ट्विटर हैंडल पर अंग्रेजी से हिन्दी में में किया नाम
 

typing


स्क्रिप्ट राइटर
स्क्रिप्ट राइटर बनने के लिए डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं. मास कम्यूनिकेशन के कोर्सेस में भी स्क्रिप्ट राइटिंग सिखाई जाती है. सीखने के बाद कंटेंट राइटिंग,   वेब सीरीज राइटिंग, यूट्यूब चैनल राइटिंग, ऑनलाइन राइटिंग का काम मिल सकता है. एडवरटाइजिंग एजेंसी, कॉमिक्स, वीडियो गेम्स, थियेटर प्ले, फिल्म, टेलीविजन, रेडियो के साथ ही आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं. सैलेरी भी अच्छी मिलती है.

Hindi Diwas 2018: बॉलीवुड में 'शुद्ध हिन्दी' का दिख चुका है असर, कुछ यूं होती थी कॉमेडी​
 
dg0nrocc

राजभाषा अधिकारी
राजभाषा अधिकारी बनने के लिए ग्रैजुएशन जरूरी होता है. इसके लिए हिन्दी में अच्छा कमांड होना चाहिए, साथ ही जनरल नॉलेज होना भी जरूरी है. केंद्र सरकार कई विभागों में राजभाषा अधिकारी के लिए नियुक्ति करता है. यही नहीं, बैंकों में आईबीपीएस के जरिए राजभाषा अधिकारी की नियुक्ति की जाती है. केंद्र के अलावा राज्य सरकार भी राजभाषा अधिकारी की वैकेंसी निकालती है. सैलरी गवर्नमेंट पे स्केल के जरिए मिलती है. 
 
government employees

प्रूफ रीडर
प्रूफ रीडर के लिए ग्रेजुएशन जरूरी होता है. व्याकरण की अच्छी जानकारी होनी चाहिए और हिन्दी टाइपिंग भी आना जरूरी है. राज्यसभा, पब्लिशिंग हाउस, न्यूजपेपर, मैग्जीन, एडवरटाइजिंग एजेंसी, पीआर एजेंसी के साथ कंटेंट में डील करने वाली प्राइवेट कंपनियों में प्रूफ रीडर नियुक्त किए जाते हैं. प्राइवेट कंपनियों में शुरुआती सैलेरी 15 से 20 हजार होती है. गवर्नमेंट में 30 से 35 हजार होती है. 
7elcvkd8

टीचर या प्रोफेसर
टीचर बनने के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) देना होता है. जिसके बाद हिन्दी टीचिंग शुरू कर सकते हैं. हाई लेवल शिक्षक बनने के लिए नेट और पीएचडी करना होता है. स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, होम ट्यूटोरियल, ऑनलाइन टीचिंग के जरिए आप करियर की शुरुआत कर सकते हैं. प्रायमरी टीचर को 15 से 20 हजार रुपये की सैलरी आसानी से मिल जाती है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com