Railway Jobs 2018: रेलवे ने 9,739 पदों पर निकाली गई हैं बंपर भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन 

इन दोनों पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. 

Railway Jobs 2018: रेलवे ने 9,739 पदों पर निकाली गई हैं बंपर भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन 

भारतीय रेल की फाइल फोटो

खास बातें

  • रेलवे ने अलग-अलग जोन ने निकाली है नौकरी
  • सब इंस्पेक्टर पर महिलाओं की भी होगी नियुक्ति
  • कांस्टेबल पद पर 8 हजार से ज्यादा भर्तियां
नई दिल्ली:

रेलवे प्रोटेक्शन सिक्यूरिटी फोर्स (RPSF) ने खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं. गौरतलब है कि विभाग ने कुल 9,739 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें से 8619 पद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के तहत निकाली गई हैं. इन पदों पर कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. जबकि 1120 पदों पर सब इंस्पेक्टर की भर्तियां होंगी. 1120 पदों में से 819 पद पुरुषों के लिए हैं जबकि 301 पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून है. इच्छुक उम्मीदवार 1 जून से आवेदन कर सकते हैं. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है...

इन पदों पर निकली हैं भर्तियां- रेलवे ने जिन पदों पर भर्तियां निकाली हैं उनमें  कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं. सभी पद जोन के हिसाब से निकाले गए हैं. 

यह भी पढ़ें:  150 पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन शेष

इतनी होनी चाहिए योग्यता- कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है जबकि सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. 

इतनी होनी चाहिए उम्र- कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.जबकि सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदकों की उम्र 20 से 25 साल होनी चाहिए.  

इस आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन- इन दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन चार स्तर की प्रक्रिया के बाद होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा, इस टेस्ट को पास करने वाले उम्मीवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा और आखिरी में मेडिकल टेस्ट में सफल हुए छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करने के बाद उनके चयन पर फैसला किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 5 साल तक के अनुभव वालों को मिलेंगे नई नौकरी के मौके: रिपोर्ट

फिजिकल एलिजबिलीटी - इन पदों के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की हाइट - 165 सीएम जबकि महिला उम्मीदवारों की हाइट - 157 सीएम होना जरूरी है. 

फिजिकल एंडूरेंस टेस्ट- चुने जाने के लिए पुरुषों को 1600 मीटर की दौड़ समय के अंदर पूरा करना होगा, वहीं महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ तय किए समय पर पूरा करना जरूरी है. 

VIDEO: नौकरी को लेकर सरकार के दावों में कितना दम.


इतना मिलेगा वेतन- इन पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपये तक मासिक वेतन और 2000 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com