इन 7 बॉलीवुड स्टार्स को हुआ कैंसर
कैंसर की जंग से बॉलीवुड भी नहीं बचा. कोई सुपरस्टार इस जंग को जीत गया तो किसी ने कैंसर के चलते ही अपनी जान गवां दी. यहां आपको ऐसे 7 बॉलीवुड सितारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें कैंसर हुआ. इनमें से कुछ तो कैंसर से लड़कर
आज भी अपनी शानदार एक्टिंग से बड़े पर्दे पर छाएं हुए हैं, तो कुछ हमें अलविदा कह गए.
World Cancer Day 2018: कैंसर से खुद को बचाने के लिए ज़रूर खाएं ये 10 फूड
कैंसर से जीते:
लीज़ा रे
टीवी होस्ट और एक्ट्रेस लीज़ा रे प्लाज्मा सेल्स कैंसर से गुज़र चुकी हैं. साल 2009 में उन्हें इस रेयर कैंसर के बारे में मालूम हुआ. 2010 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाया. इससे उनके खून के सफेद ब्लड सेल्स में बनने वाले एंटीबॉडीस को फिर से रिकवर किया गया, लेकिन आज भी इस कैंसर का इलाज जारी है. इसी वजह से आज भी वो सिर्फ जूस, स्मूदिज़ और सब्ज़ियां ही खाती हैं.
ये हैं कैंसर के वो 5 खतरनाक लक्षण जिन्हें पुरुषों को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज
मनीषा कोइराला
Advertisement
Advertisement