सोते वक्त निकालते हैं आवाज? छुटकारे के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

अपने सोने और उठने का एक टाइम बनाएं. इन आवाजों की एक वजह बेवक्त सोना और उठना भी है. कोशिश करें वीकेंड पर ही ये रुटीन फॉलो करें. 

सोते वक्त निकालते हैं आवाज? छुटकारे के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

सोते वक्त आवाज निकालते हैं तो फॉलो करें ये टिप्स

खास बातें

  • शाम को 5 बजे के बाद ज़्यादा एक्सरसाइज ना करें
  • दिन के 2 बजे के बाद चाय और कॉफी अवॉइड करें
  • रात में हल्का डिनर ही लें.
नई दिल्ली:

आपने कई बार नोटिस किया होगा कि लोग सोते वक्त अजीब-अजीब आवाजें निकालते हैं. कोई धीरे तो कोई अचानक इन आवाजों से हल्ला कर देता है. इसी वजह से आप ऐसे लोगों से दूर सोना पसंद करते हैं, लेकिन क्या हो जब आप ही सोते वक्त आवाज निकालते हों? ऐसे में आपके आस-पास सोने वाले लोग आपसे दूरी बना लेते होंगे. अब इस परेशानी को सोते वक्त तो आप कंट्रोल नहीं कर सकते, लेकिन इसे ठीक करने के लिए नीचे दिए कुछ टिप्स को फॉलो जरुर कर सकते हैं. 

खर्राटों से हैं परेशान? जानें इसे ठीक करने के 5 तरीके

1. अपने सोने और उठने का एक टाइम बनाएं. इन आवाजों की एक वजह बेवक्त सोना और उठना भी है. कोशिश करें वीकेंड पर ही ये रुटीन फॉलो करें. 

2. शाम को 5 बजे के बाद ज़्यादा एक्सरसाइज ना करें. साथ ही हल्का डिनर लें. 

ये है कटरीना कैफ की फिट बॉडी का सीक्रेट, जानें क्या-क्या होते हैं फायदे

3. सोने के 2 घंटे पहले स्मोक ना करें. अगर आप पूरी तरह स्मोकिंग छोड़ते हैं तो और भी बेहतर. 

4. दिन के 2 बजे के बाद चाय और कॉफी अवॉइड करें.  

5. सोने के कुछ देर पहले ही टीवी, लैपटॉप या किताब पढ़ना बंद कर दें. सोने के 2 घंटे पहले से ही कमरे की लाइट को हल्की रखें. 

देखें वीडियो - 'स्लीप एप्निया' का इलाज
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com