Advertisement

General Election 2019: ममता बनर्जी के भतीजे ने पीएम मोदी को भेजा मानहानि का नोटिस, बताई यह वजह...

General Election 2019: अभिषेक बनर्जी ने बीते दिनों पीएम मोदी द्वारा डायमंड हार्बर की रैली में उन्हें लेकर कही गई बात का हवाला देते हुए यह नोटिस भेजा है.

Advertisement
Read Time: 27 mins
General Election 2019: अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी को भेजा नोटिस
कोलकाता:

लोकसभा चुनाव (General Election 2019) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है. अभिषेक बनर्जी ने बीते दिनों पीएम मोदी द्वारा डायमंड हार्बर की रैली में उन्हें लेकर कही गई बात का हवाला देते हुए यह नोटिस भेजा है. पीएम मोदी (PM Modi) के उस बयान के बाद ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने पीएम से अगले 36 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी मांगने को कहा था. अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट पर सातवें चरण के तहत एक बार फिर चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) ने डायमंड हार्बर की रैली में कहा था कि बंगाल के लोगों के लिए बुआ-भतीजे के प्रताड़ित करने का समय खत्म हो गया है. इन दोनों मिलकर बंगाल में डेमोक्रेसी को गुंडाक्रेसी में बदल दिया है. टीएमसी के गुंडों ने यहां रहने वाले लोगों की हालत खराब कर दी है. लेकिन अब गुंडाक्रेसी के दिन खत्म होने वाले हैं.

Advertisement

Election 2019 Updates : चुनाव बाद भाजपा के साथ नहीं जाएंगे मायावती और अखिलेश : राहुल गांधी

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Election 2019): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा के एक दिन बाद ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा था कि पश्चिम बंगाल में ‘डेमोक्रेसी' (लोकतंत्र) ‘गुंडाक्रेसी' में तब्दील हो गयी है. पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि बनर्जी ने राज्य में एक आपातकाल की स्थिति उत्पन्न कर दी है और उनकी सरकार सब कुछ नष्ट करने पर तुली हुई है. उन्होंने उत्तर 24 परगना जिले में भारत...बांग्लादेश सीमा पर स्थित ताकी और दक्षिण 24 परगना जिले में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा था कि केवल लोगों का दृढ़ विश्वास और साहस इस अत्याचारी शासन को हटाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में लोगों का ‘मूड' देखते हुए बुआ.भतीजा सरकार के दिन गिने चुने बचे हैं और भाजपा राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से अधिकतर सीटें जीतेगी.

Advertisement

Election 2019: दीदी के राज में बांग्ला युवाओं के मस्तक पर गोलियां मारी जा रही हैं : पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री का इशारा बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की ओर था जिन्हें तृणमूल कांग्रेस में नम्बर दो माना जाता है और जो डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से फिर सांसद बनने की जुगत में हैं. उन्होंने कहा था कि सभी की यह भावना है कि राज्य में चुनाव ‘इमर्जेंसी' के बाद हो रहे हैं. आपने (बनर्जी) राज्य में एक आपातकाल की स्थिति बना दी है. आपकी लड़ाई भाजपा से नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के लोगों के खिलाफ है. उन्होंने कहा था कि लोग यह निर्णय करेंगे कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की रक्षा करने की जरूरत है या नहीं. पश्चिम बंगाल में ‘डेमोक्रेसी' (लोकतंत्र) ‘गुंडाक्रेसी' में तब्दील हो गयी है. उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने बनर्जी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाकर उन्हें सम्मान दिया. लेकिन सत्ता की उनकी भूख ने राज्य में लोकतंत्र का गला घोंट दिया. दीदी को सत्ता में नहीं रहने देना चाहिए.

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : खास रणनीति के तहत चला बीजेपी के इस 'महा स्टार प्रचारक' का चुनावी अभियान

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा था कि पूरे देश ने (टीवी पर) देखा कि किस तरह से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया. देश पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम को उत्सुकता से देख रहा है. पीएम मोदी ने दावा किया था कि कोलकाता में शाह के रोडशो पर तब हमला किया गया जब बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा से बदला लेगी. उन्होंने कहा था कि दीदी (ममता) के गुंडे बंदूक और बम लिये विनाश पर उतारू हैं. उनकी सरकार राज्य में सब कुछ नष्ट करने पर तुली हुई है. लोगों का दृढ़ विश्वास और साहस इस अत्याचारी शासन को हटाएगा.

लोकसभा चुनाव 2019: 5 सबसे पॉपुलर राजनीतिक बयान जो जनता के बीच हैं सुपरहिट

उन्होंने कहा था कि दीदी पश्चिम बंगाल में भाजपा की बढ़त से भयभीत हैं. 2019 में दीदी का प्रभाव खत्म हो जाएगा. वह जिस तरह की हिंसा कर रही है उससे भाजपा को राज्य में 42 में से अधिकतर सीटें जीतने में मदद मिलेगी और इससे पार्टी को लोकसभा चुनाव में 300 सीटों का आंकड़ा पार करने में मिलेगी. पीएम मोदी ने दावा करते हुए कहा था कि बंगाल के लोगों ने बनर्जी के निरंकुश शासन को समाप्त करने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के आने पर घुसपैठियों की पहचान की जाएगी और शरणार्थियों को संरक्षण दिया जाएगा और नागरिक बनाया जाएगा.

Election 2019: पीएम मोदी ने कहा- बिहार ने जिन पर भरोसा किया, उन्होंने बदनामी के सिवाय क्या दिया?

पीएम मोदी ने बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा था कि आपने चिटफंड घोटाले में जनता का पैसा लूटा और जब उन्होंने आपसे स्पष्टीकरण मांगा तो उन्हें बुरा भला कहा. उन्होंने बनर्जी पर राज्य की ‘भद्र लोक' की संस्कृति नष्ट करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल संत श्री रामकृष्ण, स्वामी विवेकानंद और नेताजी जैसे महापुरुषों की धरती है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं को रैलियां नहीं करने दी जा रही और उसके उम्मीदवारों पर हमले किये जा रहे हैं.

चुनाव 2019: PM की रैली के पास 'इंजीनियरिंग और लॉ ग्रेजुएट' बेच रहे थे 'मोदी पकौड़े', उठाकर ले गई पुलिस, देखें VIDEO

पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी को देश के प्रधानमंत्री में विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक या हवाई हमलों में विश्वास करने में परेशानी है. उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर अधिक विश्वास है. क्या यह लोकतंत्र है?(इनपुट भाषा से)     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: