विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 25, 2019

कमल हासन का बड़ा ऐलान: मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, सभी उम्मीदवार मेरे चेहरे

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही सभी पार्टियां कमर कस चुनावी दंगल में किस्मत आजमाने को तैयार हैं. इस बीच अभिनेता से नेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) ने रविवार को बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया.

Read Time: 15 mins
कमल हासन का बड़ा ऐलान: मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, सभी उम्मीदवार मेरे चेहरे
कमल हासन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही सभी पार्टियां कमर कस चुनावी दंगल में किस्मत आजमाने को तैयार हैं. इस बीच अभिनेता से नेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) ने रविवार को बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रहे कमल हासन ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. मक्कल नीधि मय्यम यानी एमएनएम का घोषणा पत्र और उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए कमल हासन ने कहा कि सभी उम्मीदवार मेरे चेहरे हैं. मुझे रथ खींचने वाला बनने से बेहतर रथ बनने में गर्व होगा. 

Advertisement

कमल हासन बोले, मेरी पार्टी बीजेपी की 'बी टीम' नहीं बल्कि हम तमिलनाडु की 'ए टीम' हैं

घोषणा पत्र जारी करते हुए 64-वर्षीय कमल हासन भी वादों की एक बड़ी सूची के साथ आए, जिसमें नौकरियों, महिलाओं के लिए समान वेतन और आरक्षण और किसानों के लिए 100 प्रतिशत लाभ आदि का जिक्र है. उन्होंने कहा कि वह 50 लाख नौकरियां पैदा करेंगे और महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी उतना ही वेतन मिलेगा, जितना पुरुषों को. अन्य लुभावने वादे में यह भी सुनिश्चित कर रहे थे कि राज्यों के राज्यपाल अपने विधायकों द्वारा चुने जाएं. हासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की होम डिलीवरी, मुफ्त वाईफाई, राजमार्गों पर कोई टोल न लगे इसका वादा किया. 

Advertisement

पुलवामा हमले पर बोले गिरिराज सिंह: सिद्धू, कमल हासन और नसीरुद्दीन शाह 'गजवा-ए-हिंद' के लश्कर हैं

Advertisement

एमएनएम ने इस सप्ताह की शुरुआत में तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. उस समय, यह पूछे जाने पर कि क्या वह चुनाव लड़ेंगे, कमल हसन ने कहा था, "मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं लेकिन मेरी पार्टी के कैडर को फैसला करना होगा. हालांकि, उन्होंने वादा किया था कि रविवार की बैठक में वह कुछ सरप्राइड देंगे. और अब यह तय हो गया है कि कमल हासन चुनाव नहीं लड़ेंगे. 

Advertisement

कमल हासन का ऐलान: 2019 लोकसभा चुनाव लड़ेगी उनकी पार्टी 'मक्कल नीधि मय्यम'

करीब एक साल पहले लॉन्च किए गए कमल हासन की पार्रीट एमएनएम का मतलब ग्रामीण तमिलनाडु के विकास और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करना है. 

VIDEO: ये फिल्म नहीं आसां : टैलेंट के अथाह समंदर यानी कमल हासन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
कमल हासन का बड़ा ऐलान: मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, सभी उम्मीदवार मेरे चेहरे
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;