MP के सीएम कमलनाथ का तंज, मोदी ने जब पायजामा-पैंट पहनना सीखा नहीं था, तब नेहरू, इंदिरा ने...

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर तंज कसा.

MP के सीएम कमलनाथ का तंज, मोदी ने जब पायजामा-पैंट पहनना सीखा नहीं था, तब नेहरू, इंदिरा ने...

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ. (फाइल फोटो)

खंडवा (मध्यप्रदेश):

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर तंज कसा. एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उन्होंने (मोदी) पायजामा-पैंट पहनना सीखा नहीं था, तब पूर्व PM पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने इस देश की फौज, एयरफोर्स और नेवी बनाई थी. खंडवा जिले के हरसूद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, 'मोदी जी आप देश की सुरक्षा की बात करते हैं. क्या 5 साल पहले (मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले) देश सुरक्षित हाथों में नहीं था?' उन्होंने आगे कहा, 'मोदी जी जब आपने पायजामा और पैंट पहनना सीखा नहीं था, तब जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने इस देश की फौज बनाई थी, एयरफोर्स बनाई थी, नेवी बनाई थी और आप कहते हो देश सुरक्षित है आपके नीचे.'

यह भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार के मंत्री का बयान- पीएम मोदी होठों पर लिपगार्ड लगाते हैं और मॉडल की तरह कैटवॉक करते हैं

कमलनाथ ने कहा, 'सबसे ज्यादा आतंकी हमले किसकी सरकार में हुए? किसके कार्यकाल में हुए? किसकी सरकार थी दिल्ली में जब संसद पर आतंकी हमला हुआ? भाजपा की सरकार थी और आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा आतंकी हमले जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहती है तब होते हैं.' 

यह भी पढ़ें: छह अरब से ज्यादा के मालिक हैं मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ , छिंदवाड़ा से लड़ रहे हैं चुनाव

उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते थे कि करोड़ों युवाओं को रोजगार देंगे. कितने युवाओं को रोजगार मिला है? आज भी युवा रोजगार के लिए भटक रहा है. मोदीजी कहते थे अच्छे दिन आएंगे. किसके अच्छे दिन आए? मोदी जी कहते थे काला धन आएगा. क्या काला धन आया? कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी.

यह भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश CM कमलनाथ ने बीजेपी मैनिफेस्टो को 'जुमला पत्र' बताया, कहा- झूठे सपने दिखाकर गुमराह करने का प्रयास

मध्यप्रदेश में 29 सीटें, चार चरण मतदान
29 अप्रैल: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
6 मई: टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
12 मई: मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
19 मई: देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा

VIDEO: MP: रोजगार योजना का बजा बैंड?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट: भाषा)