
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने (Navjot Singh Sidhu) ने रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. सिद्धू ने पीएम मोदी (PM Modi) का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी रोजगार के मुद्दे पर बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. वह कह रहे हैं, 'रोजगार आपको आपके प्रदेश में मिलना चाहिए. हर गांव, गली-मोहल्ले में रोजगार का अवसर पैदा हो. युवा अपने ही इलाके में रोजगार कमाए, ताकि शाम को वह अपने मां-बाप के साथ बैठ सके. उनका सुख-दुख बांट सके'. नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम (PM Narendra Modi) का यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ''जिन्हें हम हार समझे थे, गला अपना सजाने को, वही अब नाग बन बैठे हमारे काट खाने को''.
जिन्हे हम हार समझे थे, गला अपना सजाने को,
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 31, 2019
वही अब नाग बन बैठे हमारे काट खाने को#MainBhiBerojgar pic.twitter.com/P9kCEKomia
नवजोत सिंह सिद्धू ने (Navjot Singh Sidhu) ने एक और वीडियो के जरिये बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन पर तंज कसा है. सिद्धू ने लिखा, 'अंधों के बाजार में आईने के भी खरीदार हैं, शहर के चोर कह रहे हैं, हम भी चौकीदार हैं'. उन्होंने आगे लिखा है, 'कृपया इस बार प्रधानमंत्री चुनें, ईमानदार चौकीदार नेपाल से मंगवा लेंगे'. आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर रहे हैं.
अंधों के बाज़ार में आईने के भी खरीदार हैं,
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 31, 2019
शहर के चोर कह रहे हैं, हम भी चौकीदार हैं
कृपया इस बार प्रधानमंत्री चुने,
ईमानदार चौकीदार नेपाल से मँगवा लेंगे
3-in-1#ChowkidarChorHai pic.twitter.com/Qe4QfFz6Zx
कुछ दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, 2019 का लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में पहुंच चुका है, मगर कोई बीजेपी नेता अब तक विकास के मुद्दों पर बात नहीं कर रहा...बहुत दुखद. फिर आगे कहा-बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, राफेल आदि मुद्दों से मत भटकाइए. नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर कहा- जनता को अंतरिक्ष में मत घुमाओ, जमीन पे वापिस लाओ, सही मुद्दों से मत भटकाओ! दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान का एक पुराना ट्वीट निकालकर उसी भाषा में तंज कसने की कोशिश की थी.
सिद्धू का BJP पर निशाना- एक दिन मूर्ख बनाने के लिए अप्रैल फूल और 5 साल के लिए कमल का फूल
वीडियो- पुलवामा बयान को लेकर घिरे सिद्धू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं