बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की मतदाताओं को अजीब चेतावनी, कहा - अगर संन्‍यासी को वोट नहीं दिया तो...

बीजेपी (BJP) के उन्नाव से प्रत्याशी साक्षी महराज (Sakshi Maharaj ) एक बार फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की मतदाताओं को अजीब चेतावनी, कहा - अगर संन्‍यासी को वोट नहीं दिया तो...

Sakshi Maharaj ने चुनावी रैली के दौरान कही ये बात

खास बातें

  • उन्नाव रैली में बोले साक्षी महाराज
  • बीजेपी के टिकट पर उन्नाव से प्रत्याशी हैं साक्षी महाराज
  • पहले भी विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ चुके हैं साक्षी
उन्नाव:

बीजेपी (BJP) के उन्नाव से प्रत्याशी साक्षी महराज (Sakshi Maharaj ) एक बार फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा है कि एक संन्यासी को वोट नहीं दिया तो अपने पाप आपको दे जाऊंगा. सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) शुक्रवार को उन्नाव में चुनाव प्रचार के सिलसिले में आए थे. उन्होंने कहा कि मैं एक संन्यासी हूं और एक संन्यासी जब भिक्षा मांगता है और उसे भिक्षा नहीं मिलती तो गृहस्थी के पुण्य ले जाता है, अगर एक संन्यासी को वोट नहीं दिया तो मैं अपने पाप आपको दे जाऊंगा. 

साक्षी महाराज को बीजेपी ने दोबारा उन्नाव से बनाया उम्मीदवार, कहा था- टिकट नहीं मिला तो परिणाम नहीं होंगे अच्छे

साक्षी (Sakshi Maharaj ) ने कहा कि मैं जो कुछ कह रहा हूं, वह शास्त्रोक्त या शास्त्रों में कही गई है. मैं धन या दौलत नहीं मांग रहा हूं. लोगों से वोट मांग रहा हूं, जिससे 125 करोड़ देशवासियों की किस्मत बदलनी है.  बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि मतदान कन्यादान करने के बराबर होता है, इसलिए सभी लोग घर से निकलकर मतदान करें. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन (SP-BSP-RLD) का कोई असर नहीं है. पहले ये लोग एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे. आज वही लोग एक साथ खड़े होकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को हटाने में लगे हुए हैं. 

बदले साक्षी महाराज के सुर, कहा- अगर टिकट नहीं मिला तो भी करुंगा चुनाव प्रचार

बता दें कि पिछले दिनों टिकट को लेकर पार्टी को धमकी भरा तेवर दिखाने वाले साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj ) टिकट हासिल करने में सफल रहे. भाजपा ने उन्नाव से साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj ) को एक बार फिर टिकट दिया है.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: साक्षी महाराज फिर फंसे विवादों में, नाइट क्लब का किया उद्घाटन