SP सांसद धर्मेंद्र यादव बोले- अखिलेश, मायावती जिसे चाहेंगे, वही बनेगा अगला PM, यूपी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी BJP

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के प्रचार के लिए आजमगढ़ पहुंचे धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि सपा-बसपा गठबंधन की मौजूदगी वाली सरकार बनने के बाद जाति आधारित जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाएंगे और संख्या के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा.

SP सांसद धर्मेंद्र यादव बोले- अखिलेश, मायावती जिसे चाहेंगे, वही बनेगा अगला PM, यूपी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी BJP

अखिलेश यादव और मायावती. (फाइल तस्वीर)

आजमगढ़:

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता धर्मेंद्र यादव ने सोमवार को दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में उत्तर प्रदेश की जनता सपा-बसपा-रालोद गठबंधन (SP-BSP-RLD Alliance) को इतना व्यापक समर्थन दे रही है कि मायावती (Mayawati) एवं अखिलेश यादव जिसे चाहेंगे वही देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के प्रचार के लिए आजमगढ़ पहुंचे धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि सपा-बसपा गठबंधन की मौजूदगी वाली सरकार बनने के बाद जाति आधारित जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाएंगे और संख्या के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने न्यूज एजेंसी 'पीटीआई-भाषा' को दिए साक्षात्कार में कहा, 'प्रधानमंत्री को लेकर क्या फार्मूला तय होगा, वह मैं नहीं कह सकता क्योंकि इस पर फैसला हमारे शीर्ष नेता करेंगे. लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूं कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारी गठबंधन की नेता जिसे चाहेंगी, वही प्रधानमंत्री बनेगा.'

बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश की जनता व्यापक समर्थन देने जा रही है. बड़ी जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि हमारे गठबंधन के सहयोग के बिना कोई प्रधानमंत्री बनने वाला नहीं है.' उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी. धर्मेंद्र यादव ने मोदी सरकार पर दलितों एवं पिछड़ों के आरक्षण को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'सरकार बनने के बाद सबसे पहले हम लोग जाति आधारित जनगणना के आंकड़ों को सामने रखकर पूरी तस्वीर साफ करेंगे कि कितने एससी हैं, कितने एसटी हैं और कितने ओबीसी हैं?' उन्होंने कहा, 'आंकड़े सामने आने के बाद संख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जाएगा. अगर संख्या ज्यादा होगी तो आरक्षण का दायरा बढ़ेगा. इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.'

...तो मैं मुलायम सिंह यादव या अखिलेश का समर्थन करता : निरहुआ

यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रवाद के मुद्दे का कितना असर है तो धर्मेंद्र ने कहा, 'जनता के बीच राष्ट्रवाद के मुद्दे का कोई असर नहीं है. लोग जानते हैं कि जो कुछ हुआ, उसमें मोदी जी का कोई योगदान नहीं है. वह हमारे जवानों का पराक्रम है.' वाराणसी से तेज बहादुर यादव का पर्चा खारिज होने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'तेज बहादुर की क्या गलती थी? सिर्फ खाने की शिकायत को लेकर बात की तो उसे बर्खास्त कर दिया गया. मोदी जी, अमित शाह और भाजपा ने साजिश के तहत हमारे इस जवान का पर्चा खारिज कराया है. मुझे लगता है कि अब तेज बहादुर ने करोड़ों दिलों में जगह बना ली है. मोदी जी को जनता जवाब देगी.'

बुआ-बबुआ की जोड़ी पर आदित्यनाथ का तंज, चुनाव बाद SP-BSP में नहीं होने दूंगा खून-खराबा, करूंगा यह काम...

आजमगढ़ से अखिलेश की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर धर्मेंद्र ने कहा, 'यहां देश की सबसे बड़ी जीत होनी चाहिए. आजमगढ़ सपा-बसपा का गढ़ है. यहां हमारा बहुत मजबूत आधार है. यह समाजवादी सोच और बहुजन विचारधारा का बड़ा किला है.' भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ' की चुनौती के सवाल पर उन्होंने कहा, 'निरहुआ कोई चुनौती नहीं हैं. उन्हें कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. कलाकार होना अलग बात है, लेकिन राजनीति में उनका योगदान क्या है?'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए सपा सांसद ने कहा, 'योगी जी से पूरा प्रदेश त्रस्त है. लोग इनको सबक सिखाएंगे. 23 मई को इनको अहसास होगा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

PM की रेस में मुलायम सिंह? अखिलेश यादव बोले- अच्छा होगा, अगर नेताजी को प्रधानमंत्री बनने का सम्मान मिले



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)