कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं ये दिग्गज अभिनेत्री, चर्चा जोरों पर

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. 

कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं ये दिग्गज अभिनेत्री, चर्चा जोरों पर

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. 

नई दिल्ली :

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. राजनीतिक गलियारों में उनके चुनाव लड़ने की चर्चा जोरशोर से हो रही है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. कांग्रेस की राज्य इकाई और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) के पारिवारिक सदस्यों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि उनके नाम पर पार्टी नेतृत्व काफी आगे बढ़ चुका है और जल्द ही इस बारे में अंतिम निर्णय की घोषणा कर दी जाएगी. आपको बता दें कि मुंबई की छह लोकसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा, और इसी दिन राज्य की 17 अन्य सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे. यदि उर्मिला मातोंडर को उम्मीदवार बनाया जाता है तो उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से होगा.

दिन में किया कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन, रात में डिनर टेबल पर मनोज तिवारी से मिलीं सपना चौधरी

आपको बता दें कि मुंबई उत्तर लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. हालांकि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने वर्ष 2004 में पूर्व पेट्रोलियम मंत्री राम नाईक को इस सीट से पराजित किया था. नाईक इस समय उत्तर प्रदेश के राज्यपाल हैं. नाईक को वर्ष 2009 में संजय निरूपम के हाथों फिर हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वर्ष 2014 में भाजपा लहर में शेट्टी ने निरूपम को पराजित कर दिया. गौरतलब है कि उर्मिला मातोंडकर (45) (Urmila Matondkar) का नाम राजनीति के गलियारे में पिछले कुछ दिनों से चल रहा है, क्योंकि कांग्रेस भाजपा के खिलाफ एक प्रभावी उम्मीदवार चाहती है. उर्मिला (Urmila Matondkar) ने मराठी फिल्म 'जाकोल 1988' से सात साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने शेखर कपूर की फिल्म 'मासूम' में बाल अभिनेत्री के रूप में काम किया. वह डकैत, बड़े घर की बेटी, नरसिम्हा, चमत्कार, आ गले लग जा, रंगीला समेत तमाम फिल्मों में काम कर चुकी हैं. (इनपुट- आईएएनएस से भी)

सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, कांग्रेस ने दिखाए सबूत 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: बंटे विपक्ष का बीजेपी को मिलेगा फायदा?​