
राखी सावंत और अर्शी खान
खास बातें
- अर्शी बिग बॉस में आई थीं नजर
- हंगामाखेज रही थी पारी
- राखी सावंत से हो गई है अच्छी दोस्ती
अर्शी खान ने बिग बॉस-11 में ऐसी पारी खेली कि उन्होंने ढेर सारे फैन्स बना लिए. अकसर विवादों में रहने वाली अर्शी खान जब से बिग बॉस से लौटी हैं, वे विवादों से कोसों दूर हैं और हर अच्छी वजह से सुर्खियों में आ रही हैं. अर्शी खान को जहां सपना चौधरी और विकास गुप्ता के रूप में अच्छे दोस्त मिल गए हैं. वहीं अकसर अपनी बेबाकी और बोल्डनेस के लिए सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत भी उनकी फैन बन गई हैं और उनकी तारीफ करते हुए थक ही नहीं रही हैं. कल रात अर्शी खान और राखी सावंत एक अवार्ड समारोह में साथ नजर आई थीं. इस मौके पर राखी सावंत ने अर्शी खान को लेकर बड़ी बात कह दी. राखी ने कहा कि अर्शी खान को ऑस्कर मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें
Rahul Vaidya की गेंद पर गर्लफ्रेंड Disha Parmar ने मारा ऐसा छक्का, सिंगर बोले- नया विराट कोहली...देखें Video
सोहेल खान ने Rakhi Sawant की मम्मी के इलाज में मदद का किया वादा, बोले- कभी भी कॉल कीजिए...Video
Rahul Vaidya गर्लफ्रेंड Disha Parmar संग छुट्टियां मनाने प्राइवेट हेलीकॉप्टर से निकले, देखें Photos
दीया मिर्जा ने दी जरा जरा... पर डांस परफॉर्मेंस, Video से नजर हटाना मुश्किल
मीडिया से मुखातिब होते हुए राखी सावंत ने कहा, "मेरी जान है अर्शी. अर्शी अवार्ड डिजर्व करती हैं. आज की तारीख में टेलीविजन पर नाम रोशन किया है. बहुत ही एंटरटेनिंग हैं. उन्हें सारे पुरस्कार मिलने चाहिए. यहां तक कि उन्हें ऑस्कर भी मिलना चाहिए." राखी सावंत बात ही कर रही थीं कि तभी कोई आवाज होती है और वे कहती हैं, "अर्शी के आते ही आग फैल गई."
राखी सावंत का बात कहने का अपना अलग ही अंदाज है और इसी तरह उन्होंने इस अवार्ड समारोह में अर्शी खान के बारे में बातें भी कीं. हालांकि अर्शी खान अभी तक सिर्फ 'बिग बॉस 11' में ही नजर आई हैं. लेकिन राखी सावंत ने उनके बारे में बहुत बड़ी बात कह दी है और ऑस्कर का दावेदार तक बता दिया है. इसे ही तो कहते हैं दोस्ती. देखें राखी सावंत और अर्शी खान की ये दोस्ती कहां तक जाती हैं, और अर्शी खान के अगले प्रोजेक्ट पर तो वैसे भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...