
फराह खान टीवी पर शो 'लिप सिंग बैटल' में नजर आ रही हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फराह खान के शो में शिल्पा शेट्टी बनेंगी अमिताभ बच्चन
इससे पहले रवीना भी बन चुकी हैं अनिल कपूर
शिल्पा ने फराह के साथ शेयर किया अपना फोटो
बता दें कि इससे पहले रवीना टंडन भी अनिल कपूर के अवतार में नजर आई थीं और इंटरनेट पर रवीना का भी लुक काफी वायरल हुआ था. फराह के इस शो के लिए रवीना टंडन ने अनिल कपूर को चुना और उनके गाने पर नाचने की तैयारी की. लेकिन रवीना अपने इस किरदार के लिए काफी सीरियसली तैयार हुईं. रवीना ने इसके लिए बहुत अच्छा मेकअप किया और वह काफी हद तक अनिल कपूर जैसी लग भी रही हैं.
फराह के इस शो में और भी सितारों का अवतार नजर आया था.
फराह खान के इस शो में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को पॉपुलर बॉलीवुड गानों के बोल पर अपने होठ हिलाने हैं यानी लिप सिंक करना है. सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स ये टास्क ठीक से कर देगा वही इस शो में विजेता बनेगा. फराह खान इस शो पर पहुंचे कई और एक्टर्स के फोटो भी शेयर कर चुकी हैं. अभी तक उनके शो पर शाहरुख खान, करण जौहर, फरहान अख्तर, अर्जुन कपूर, गायक शान, बप्पी लहरी जैसे सेलिब्रिटी नजर आ चुके हैं.
VIDEO: शराबी शाहरुख़ ने किया हैप्पी न्यू ईयर का प्रोमोशन!
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं