विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2019

महिला ने सिर्फ 9 मिनट में दिया 6 बच्चों को जन्म, यहां हुआ हैरान कर देने वाला वाकया

टेक्सास के ह्यूस्टन में एक महिला ने छह बच्चों को एकसाथ जन्म दिया है. दुनियाभर में 4.7 अरब में से कोई एक मामला ही ऐसा होता है जब कोई महिला छह बच्चों को जन्म देती है.

महिला ने सिर्फ 9 मिनट में दिया 6 बच्चों को जन्म, यहां हुआ हैरान कर देने वाला वाकया
महिला ने एक साथ 6 बच्चों को दिया जन्म, सिर्फ 9 मिनट में पैदा हुए सभी नवजात
ह्यूस्टन:

टेक्सास के ह्यूस्टन में एक महिला ने छह बच्चों को एकसाथ जन्म दिया है. दुनियाभर में 4.7 अरब में से कोई एक मामला ही ऐसा होता है जब कोई महिला छह बच्चों को जन्म देती है. महिला ने अमेरिका के ‘द वुमेन्स हॉस्पिटल ऑफ टेक्सास' में छह बच्चों को जन्म दिया.

ये है दुनिया का सबसे छोटा बच्चा, 20 हफ्ते में लिया जन्म, वज़न सिर्फ 268 ग्राम, देखें Photos


अस्पताल ने बताया कि थेलमा चैका ने 15 मार्च को स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 50 मिनट से सुबह 4 बजकर 59 मिनट के बीच चार लड़कों और दो लड़कियों को जन्म दिया. थेलमा स्वस्थ है.


अस्पताल के बयान के अनुसार बच्चों का वजन एक पौंड 12 औंस (800 ग्राम) से दो पौंड 14 औंस (850 ग्राम) के बीच है. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल की नवजात गहन देखभाल इकाई में रखा गया है.

यूपी में शादी से पहले लड़की हुई प्रेग्नेंट, यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुद कर रही थी डिलिवरी और फिर...

थेलमा ने अपनी बेटियों का नाम जीना और जुरियल रखा है. उन्होंने अपने चारों बेटों का नाम अभी नहीं रखे हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: