टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया पहनेगा 33 साल पुरानी जर्सी, जानिए आखिर क्या है वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच वनडे सीरीज 12 जनवरी से शुरू होगी.वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियन टीम 33 साल पुरानी जर्सी पहनकर उतरेगी.

टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया पहनेगा 33 साल पुरानी जर्सी, जानिए आखिर क्या है वजह

टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियन टीम 33 साल पुरानी जर्सी पहनकर उतरेगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच वनडे सीरीज 12 जनवरी से शुरू होगी. जिसके लिए दोनों ही टीम जमकर नेट्स पर पसीना बहा रही है. तीन मैच की Gillette ODI series में कुछ खास होने वाला है. वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियन टीम 33 साल पुरानी जर्सी पहनकर उतरेगी. 1986 में एलन बॉर्डर टीम के कप्तान थे. उस वक्त ऑस्ट्रेलिया की वनडे जर्सी ग्रीन और गोल्डन रंग की थी. ऑस्ट्रेलियन टीम इसी जर्सी में खेलती नजर आएगी. 

Ind Vs Aus: रोहित शर्मा ने जड़ा शतक तो सचिन-विराट छोड़िए, विवियन रिचर्ड्स का भी तोड़ देंगे ये रिकॉर्ड

 

 

1986 में एलन बॉर्डर की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियन टीम ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ये जर्सी पहनी थी. 2019 में ऑस्ट्रेलियन टीम फिर यही जर्सी पहनेगी. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल भी टीम में शामिल हैं. वो 8 साल बाद ऑस्ट्रेलियन वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं.

 

 

उन्होंने अपना पिछला वनडे मैच नवंबर 2010 में खेला था. लेकिन बिग बैश लीग में शानदार परफॉर्मेंस के बाद उनको टीम में फिर जगह दी गई है. वो वापसी से काफी खुश हैं और इस ड्रेस को पहनने के लिए काफी एक्साइटिड हैं. 

Rishabh Pant को अभी भी याद कर रही हैं टिम पेन की पत्नी, बोलीं- काश वो यहां होता तो...

बता दें, बता दें, पहला वनडे 12 जनवरी को सिडनी में 15 जनवरी को एडिलेड और 18 जनवरी को मेलबर्न में तीसरा वनडे खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियन टीम को स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की कमी खल रही है. वर्ल्ड कप से पहले दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी होगी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सैंड पेपर गेट हुआ था. जिसमें उनको क्रिकेट से 1 साल के लिए बैन कर दिया गया था. 

पहले वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम:

ऑस्‍ट्रेलिया की वनडे टीम: एरॉन फिंच (कप्‍तान), उस्‍मान ख्‍वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, एश्‍टन टर्नर, मार्कस स्‍टोइनिस, एलेक्‍स कारे, मिचेल मार्श, जे. रिचर्डसन, बिली स्‍टेनलेक, जेसन बेहरेनडोर्फ, पीटर सिडनी, नॉथन लियोन और एडम जाम्‍पा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज.