कुत्तों को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. लेकिन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डी आर्की शॉर्ट के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के शानदार खिलाड़ी मैच से पहले अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल रहे थे. कुत्ते ने उनको काट लिया और उनको चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर जाना पड़ा. JLT One-Day Cup में उनकी टीम का मुकाबला NSW से होना है. उनके पिट बुल डॉग ने हाथ पर काट लिया.
महिला टॉयलेट के अंदर से निकला जहरीला सांप, जिसने देखा निकल गई उसकी चीखें
40 साल पहले चोरी हुआ था सर्फबोर्ड, मालिक को मिला वापस, मां ने पैसे बचाकर खरीदा था
बता दें, डार्की शॉर्ट ने हालही में ऑस्ट्रेलियन टीम में एंट्री की है. 3 वनडे खेलते हुए 83 रन और 10 टी-20 खेलते हुए 377 रन बनाए हैं. बिग बैश लीग में शानदार परफॉर्मेंस के बाद उनको टीम में शामिल किया गया है.
Advertisement
Advertisement