
Dhinchak Pooja के नए गाने का उड़ा मजाक.
यूट्यूबर Dhinchak Pooja का गाना सेल्फी मैंने ले ली आज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. जिसके बाद टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग-बॉस में भी उनको बुलाया गया था. ढिंचैक पूजा ने बिग-बॉस में भी गाना बनाया था जिसको ट्विटर पर काफी शेयर किया गया था. बिग-बॉस में जाने के बाद उन्होंने खूब चर्चा बटौरी थी.
यह भी पढ़ें
'सेल्फी मैंने ले ली आज' की सिंगर Dhinchak Pooja का नया गाना रिलीज, देखें 'गाड़ी मेरी टू सीटर' का Video
Dhinchak Pooja का नया गाना सुन लोगों ने बना डाले ऐसे Memes, बोले - 'कान से खून निकल आया...'
ढिंचैक पूजा के 'सेल्फी' सॉन्ग के नए वर्जन ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, लोग बोले- 'अब सुनने लायक है...' - देखें Video
IPL 2018: MS Dhoni की फैन हुईं ढिंचैक पूजा, शेर के साथ बैठकर आया गाना
सेल्फी मैंने ले ली आज और दिलों का शूटर के बाद ढिंचैक पूजा का नया गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. जिसका नाम 'नचे जब कुड़ी दिल्ली दी' है. 3 मिनट के इस गाने को खूब शेयर किया जा रहा है. 20 जनवरी को इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया था. जिसके करीब 2 लाख व्यूज हो चुके हैं. लोग ढिंचैक पूजा के इस गाने का खूब मजाक उड़ा रहे हैं. लोग उनको गाना गाने को मना कर रहे हैं और मजाक बना रहे हैं. ट्विटर पर उनके पोस्ट में कई ऐसे कमेंट्स आए हैं.
प्रिया प्रकाश ही नहीं ये हैं वो 4 लड़कियां जो रातों-रात बन गईं इंटरनेट सेंसेशन
Kyu gaate ho aap gaane plz yeh sab band kr do aisa atank failna acha nai hai
— Nitinwadhwani (@Nitinwa37175088) January 22, 2019
आतंकवादी है ये लड़की।
— अजय आनंद स्वार्थी ???????? (@_rawaniajay) January 24, 2019
पिछले साल बिग बॉस के फिनाले में अक्षय कुमार गेस्ट के रूप में आए थे और उन्होंने पूजा का खूब मजाक बनाया था. जिसको सुनकर सलमान खान भी जोर-जोर से हंस पड़े थे. अक्षय कुमार ने पगले सुपरहीरो का खिताब ढिंचैक पूजा को दिया और उनके साथ एक स्कूटर पर सलमान खान व पूजा भी बैठी थीं. पूजा ने गाड़ी चलाते हुए अपना फेमस सॉन्ग 'दिलों का शूटर' गाया.
इसके बाद अक्षय कुमार ने हंसते हुए कहा, प्लीज ये गाना घर पर मत ट्राय कीजिएगा. हालांकि इसके बाद पूजा ने 'सेल्फी मैंने ले ली यार' और 'बेवफा-बेवफा' गाना गाया. अक्षय कुमार ने इस पर कमेंट करते हुए कहा, जो भी तुम कर रही हो वो सही कर रही हो, करते रहो. हालांकि इस मौज-मस्ती में सलमान खान ने खूब ठहाके लगाए. वो इतना हंसे कि उनके आंसू तक निकल आए.