INDvsAUS: सीट पाने के लिए MCG में मची भगदड़, भारतीय फैन्स बोले- यहां भी, देखें VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground- MCG) में खेला जा रहा है.

INDvsAUS: सीट पाने के लिए MCG में मची भगदड़, भारतीय फैन्स बोले- यहां भी, देखें VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground- MCG) में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डेब्यू कर रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार 76 रनों की पारी खेली. बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. जहां करीब 90 हजार लोग मैच देखने आए हैं. भारी भीड़ को देखते हुए सिक्योरिटी भी टाइट की गई है. इस टेस्ट में पहले से ज्यादा सिक्योरिटी है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देखकर सभी हैरान हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट देखने के लिए स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली. जो अंदर आने के लिए एक्साइटिड थे. 

IND vs AUS: Mayank Agarwal ने 76 रन जड़कर विराट कोहली को किया साबिक, ऐसे बदली उनकी किस्मत, देखें VIDEO

देखें VIDEO:

 

 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी चेक के बाद लोग पवैलियन की तरफ दौड़ लगा रहे हैं. मैच के पहले दिन फैन्स का क्रेज साफ दिखाई दिया. भारत में ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. इस मुकाबले में जो जीतेगा वो सीरीज में बढ़त पा लेगा. 

 

IND vs AUS 3rd Test: मयंक अग्रवाल की 'इस पारी' के बाद से सब कुछ बदल गया

 

 

भारतीय क्रिकेट फैन्स इस वीडियो का काफी मजाक उड़ा रहे हैं. इस वीडियो के जरिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- भारत में ये देखना आम बात है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा होता है. ये हैरान करने वाली बात है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 भारत ने एडिलेड में हुए पहले टेस्‍ट में 31 रन से जीत हासिल की थी, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया ने पर्थ के दूसरे टेस्‍ट में जीत हासिल करते हुए मामला बराबर कर दिया था. ऐसे में दोनों टीमें इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी. भारतीय टीम ने इस मैच में अपने नियमित ओपनर मुरली विजय और केएल राहुल को आराम दिया है. इन दोनों की जगह मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ने पारी की शुरुआत की.