विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2017

कल्पित वीरवाल ने जेईई मेन में पाए 100 फीसदी अंक : ट्विटर पर आई चुटकुलों की बाढ़...

कल्पित वीरवाल ने जेईई मेन में पाए 100 फीसदी अंक : ट्विटर पर आई चुटकुलों की बाढ़...
नई दिल्ली: गुरुवार को ही राजस्थान में उदयपुर के रहने वाले कल्पित वीरवाल ने जेईई (ज्वाइंट एन्ट्रेन्स एग्ज़ाम या JEE) की मेन परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाला पहला प्रतियोगी बनने का गौरव पाया था... अब यह किशोर अगले महीने होने वाली जेईई एडवान्स्ड परीक्षा में भाग लेगा, ताकि प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी या IIT) सहित शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए अर्हता पा सके... 17-वर्षीय कल्पित ने इस प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा में 360 में से 360 अंक प्राप्त किए, और जैसा इस तरह की घटनाओं के बाद हमेशा होता आया है, तुरंत ही माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कल्पित को बधाई देने वालों तथा उसे लेकर चुटकुले गढ़ने वालों का मजमा लग गया... कल्पित को बधाई देने वालों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल थीं...
 
कल्पित को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देने वालों और उनके संदेशों की तादाद इतनी बढ़ गई कि बहुत जल्द #KalpitVeerval हैशटैग ट्रेंड करने लगा... लोगों ने उसे बधाई देने के अलावा चुटकुले भी गढ़े, और उसके दोस्तों तथा रिश्तेदारों के लिए 'प्रार्थनाएं' भी कीं... आइए पढ़ते हैं, कुछ बेहद दिलचस्प पोस्ट, जिनमें सबसे दिलचस्प बात यह रही कि लगभग सभी को एक ही चुटकुला याद आया...
 
मज़ा आ गया, लेकिन कुछ लोगों को इतने से भी सब्र नहीं हुआ...
 
एक शख्स कल्पित की इस उपलब्धि का सहारा लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का मज़ाक उड़ाने से भी नहीं चूका...
 
लोगों ने कल्पित वीरवाल की तुलना मुगल बादशाह अकबर के दरबार के नवरत्नों में से एक बीरबल से भी कर डाली...
 
...और जल्द ही लोगबाग इस बात की कल्पना करने लगे कि अब अन्य बच्चों के माता-पिता उनके परीक्षा परिणामों को लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं दिया करेंगे...
 
यहां तक भी सब ठीक था, लेकिन...
 
वैसे, मज़ाक और चुटकुलों से इतर ज़्यादातर लोगों ने कल्पित वीरवाल को यह गौरवशाली पल हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई ही दी...
 
गौरतलब है कि कल्पित वीरवाल अपने स्कूली दिनों में इंडियन जूनियर साइंस ओलिम्पियाड और नेशनल टैलेन्ट सर्च एग्ज़ामिनेशन में भी शीर्ष स्थान हासिल कर चुका है... हम भी अपनी ओर से उसे उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं...

अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: