Mumbai Rain: मुंबई में मूसलाधार बारिश के बीच ट्रैफिक कॉन्सटेबल बना हीरो, इस तरह निभाया अपना फर्ज

Mumbai Rain: मुंबई में मानसून आ चुका है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसवाला भारी बारिश के बीच अकेले ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा है.

Mumbai Rain: मुंबई में मूसलाधार बारिश के बीच ट्रैफिक कॉन्सटेबल बना हीरो, इस तरह निभाया अपना फर्ज

Mumbai Rain: मुंबई में मानसून आ चुका है. बुधवार रात से मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. अगले कई दिनों तक मुंबई में बारिश होने की चेतावनी जारी हो चुकी है. भारी बारिश के बीच बीएमसी ने पूरी तैयारी कर ली है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसवाला भारी बारिश के बीच अकेले ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस VIRAL VIDEO को लोग काफी शेयर कर रहे हैं. मुंबई के रहने वाले सत्यम यादव कंदिवली ईस्ट स्टेशन जा रहे थे. उसी वक्त बारिश शुरू हो गई और वो अकुर्ली रोड के पास जाकर खड़े हो गए. बारिश होने से वहां अचानक ट्रैफिक हो गया था. तभी अचानक ट्रैफिक पुलिसवाला आया और ट्रैफिक कंट्रोल करने लगे. 

देश भर में इस सप्ताह आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अनुमान, जानें कहां, कब और कैसा रहेगा मौसम

सत्यम यादव ने NDTV को बताया- ''पहले ट्रैफिक बहुत कम था. लेकिन अचानक आई बारिश से लोग इधर-उधर भागने लगे. जिससे काफी ट्रैफिक हो गया. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसवाला अचानक आया और बखूबी अपना फर्ज निभाया. उन्होंने न रेनकोट पहना था न ही उनके पास छतरी थी. बारिश में भीगते हुए उन्होंने ट्रैफिक को कंट्रोल किया.'' बता दें, सत्यम यादव ने सोमवार को ये वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. 3 दिन में इस वीडियो के 1.3 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. 

मुंबई में मानसून ने दी दस्तक, मौसम विभाग का 9-10 जून को तेज़ हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट

सत्यम यादव ने कहा- ''मैं सब-वे के पास खड़ा था. मैंने देखा कि एक पुलिसवाला भारी बारिश में ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा है. मुझे लगा इसे मोबाइल पर रिकॉर्ड करने चाहिए और फेसबुक पर पोस्ट करना चाहिए. मुझे नहीं पता था कि ये वीडियो इतना वायरल हो जाएगा.'' सत्यम यादव ने बताया कि वो वहां करीब 20 मिनट तक खड़े रहे. ट्रैफिक कॉन्सटेबल ने यादव से कहा- ''यह मेरा फर्ज है जो मैंने पूरा किया. ट्रैफिक संभालना हमारा काम है.''

मुंबई में झमाझम बारिश, अंधेरी में अधिकतम 46 मिमी बारिश दर्ज

Mid-day की खबर के मुताबिक, ट्रैफिक कॉन्सटेबल का नाम नंदकुमार इंग्ले है. जिनकी उम्र 47 है. वो मुंबई पुलिस में 23 साल से हैं और उन्हें पता नहीं है कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कॉन्सटेबल नंदकुमार ने कहा- ''मैं किसान परिवार से आता हूं, मेरे लिए बारिश कोई बड़ी बात नहीं है.'' जब से उनका वीडियो वायरल हुआ है उनके पास कई कॉल आ चुके हैं. 

देखें वीडियो-

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com