Youtube ने कहा- दुनिया गोल नहीं... सपाट है, कई लोगों ने मान लिया इसे सच

एक बड़ी गलती के तहत लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग मंच यूट्यूब ने दिखाया कि धरती सपाट है, और बहुत सारे लोगों ने यह मान भी लिया. तथ्य यह है कि पांच शताब्दी पहले यह साबित हो चुका है कि धरती गोल है.

Youtube ने कहा- दुनिया गोल नहीं... सपाट है, कई लोगों ने मान लिया इसे सच

Youtube ने कहा- दुनिया सपाट है.

खास बातें

  • Youtube ने कहा- दुनिया सपाट है.
  • बहुत सारे लोगों ने यह मान भी लिया.
  • पांच शताब्दी पहले यह साबित हो चुका है कि धरती गोल है.

एक बड़ी गलती के तहत लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग मंच यूट्यूब ने दिखाया कि धरती सपाट है, और बहुत सारे लोगों ने यह मान भी लिया. तथ्य यह है कि पांच शताब्दी पहले यह साबित हो चुका है कि धरती गोल है, जब यूरोप के खोजकर्ता फर्दिनान्द मैगलन ने 1519-1522 के बीच धरती का परिभ्रमण किया. अगर पृथ्वी का कोई किनारा होता तो यह यात्रा असंभव होती.

Tinder Date के बाद लड़के ने कर दिया ऐसा मैसेज, लड़की रह गई हैरान, वायरल हुई पोस्ट

हालांकि, गूगल के स्वामित्व वाला यूट्यूब अब पृथ्वी के गोल होने के तथ्य को लोगों के मानने में योगदान कर रहा है.

युवराज सिंह ने अजीबोगरीब तरह से मारा छक्का, देखता रह गया गेंदबाज, देखें VIDEO

गार्जियन ने रविवार देर शाम को अपनी रिपोर्ट में कहा, "उनका संदेह तब उभरा जब उन्होंने उत्तरी कैरोलिना के रेलेगिह में 2017 के 'फ्लैट अर्थर्स' के वार्षिक सम्मेलन में भाग लिया और इसके बाद बीते साल कोलोराडो के डेनवेर में भाग लिया."

Kirti Azad: 1983 वर्ल्ड कप के रहे सदस्य, तीन बार बने सांसद, अब थामा कांग्रेस का 'हाथ', जानिए कीर्ति आजाद के बारे में सब कुछ

टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी में शोध की अगुवाई करने वाले एशले लांड्रम ने धरती के चपटे होनी की अफवाह को बढ़ावा दिया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट-आईएएनएस)