पाकिस्तान के पीएम ऑफिस में बॉलीवुड गानों पर लड़की ने बनाया TikTok Video, बैठ गईं 'इमरान खान' की सीट पर और...

TikTok की पॉपुलर टिकटॉक स्टार हरीम शाह (Hareem Shah) चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उनको पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के ऑफिस (Foreign Ministry Office) में देखा गया. उन्होंने ऑफिस के अंदर टिकटॉक वीडियो (TikTok Viral Video) बनाया, जो काफी वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान के पीएम ऑफिस में बॉलीवुड गानों पर लड़की ने बनाया TikTok Video, बैठ गईं 'इमरान खान' की सीट पर और...

पाकिस्तान में पीएम के ऑफिस में लड़की ने बनाया TikTok वीडियो.

टिकटॉक (TikTok) की पॉपुलर टिकटॉक स्टार हरीम शाह (Hareem Shah) चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उनको पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के ऑफिस (Foreign Ministry Office) में देखा गया. उन्होंने ऑफिस के अंदर टिकटॉक वीडियो (TikTok Viral Video) बनाया, जो काफी वायरल हो रहा है. हरीम शाह के टिकटॉक पर लाखों से ज्यादा फैन्स हैं. ऑफिस में जिस कुर्सी पर विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री बैठते हैं, उनको वहां बैठा देखा गया. वीडियो में बॉलीवुड और पंजाबी गाने बज रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana Election Result 2019: बीजेपी की TikTok स्टार सोनाली हो गईं फेल, हरियाणा में नहीं चला जादू!

गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. लोकल मीडिया के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मामले में जांच शुरू कर दी है. मीडिया से बात करते हुए हरीम शाह ने कहा, ''हां, मैं अनुमति लेने के बाद कार्यालय में गई थी. यदि यह नियमों के विरुद्ध था, तो उन्हें मुझे वीडियो बनाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी.''

ये भी पढ़ें: सपना चौधरी ने धमाकेदार डांस करने के बाद शख्स को कहा- 'मोटापा कम करो...', देखें TikTok Viral Video

साथ ही उन्होंने कहा, ''मैं नेशनल असेंबली भी गई, मुझे पास मिला था, वहां मेरी एंट्री ठीक से हुई. किसी भी सुरक्षाकर्मी ने मुझे रोका नहीं, मुझे कोई परेशानी नहीं हुई.''

ये भी पढ़ें: ये हैं टिकटॉक के यो यो हनी सिंह, इस अंदाज में आते हैं नजर- TikTok Video देख कहेंगे Wow!

दिलचस्प बात यह है कि उनको कई प्रसिद्ध राजनेताओं के साथ देखा जा चुका है. उन्हें फ़ैयाज़ उल हसन चैहान सहित कई राजनेताओं के साथ देखा जा चुका है. पहले कहा गया कि हरीम शाह पीएम सचिवालय गई थीं, लेकिन बाद में बताया गया कि वो विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग में थीं. इस घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- ''क्या ये है पाकिस्तान सरकार की गंभीरता.'' वहीं एक यूजर ने लिखा, ''हरीम शाह जैसे लोग पीएम आवास में हैं. हमें समझना चाहिए कि पाकिस्तान सरकार कितनी गंभीर है.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''टिकटॉक क्रिएटर हरीम शाह न केवल स्वतंत्र रूप से घूम रही हैं, बल्कि भारतीय गानों के साथ पीएम की कुर्सी पर बैठी हैं? हम सम्मानित राष्ट्रीय संस्थानों की प्रतिष्ठा के लिए क्या कर रहे हैं? क्या ऐसे लोगों से पूछने वाला कोई नहीं है?''