प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक विचित्र घटना सामने आई है, एक महिला घर में पति द्वारा अंडे नहीं दिए जाने के कारण घर छोड़कर भाग गई. पुलिस के अनुसार, कैंपियरगंज में रहने वाली महिला चार महीने पहले भी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और बाद में वापस आ गई थी.
उसने पुलिस को बताया था कि पति ने उसे अंडे खाने को नहीं दिए और इस बात से वह दुखी हो गई. महिला का शनिवार को भी पति के साथ अंडों को लेकर विवाद हुआ और एक बार फिर वह घर से भाग गई. उसका प्रेमी भी अपने घर पर नहीं है, ऐसा माना जा रहा है कि दोनों साथ में फिर से भाग गए हैं.
पत्नी को पराये मर्दों से यौन सम्बन्ध बनाने पर मजबूर करने के आरोप में मुकदमा
पति दिहाड़ी मजदूर है, उसका कहना है कि वह परिवार के लिए रोज खाने के लिए अंडों का इंतजाम नहीं कर सकता है. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का प्रेमी इसी बात का फायदा उठाकर रोज अंडे लेकर आता था. उसने कहा, 'वह अंडा खाने की शौकीन है और उसका प्रेमी रोज उसके लिए अंडा लेकर आता था.'
Advertisement
Advertisement