Madhya Pradesh Elections Results 2018: बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई कांग्रेस, दो सीट रह गई दूर

बुधवार सुबह चुनाव आयोग ने फाइनल आकड़ें जारी किए हैं. यहां कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं भाजपा 109 सीटों पर रह गई.

Madhya Pradesh Elections Results 2018: बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई कांग्रेस, दो सीट रह गई दूर

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

मध्‍यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. बुधवार सुबह चुनाव आयोग ने फाइनल आकड़ें जारी किए हैं. यहां कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं भाजपा 109 सीटों पर रह गई. हालांकि, कांग्रेस बहुमत के जादूई आंकड़े 116 से दो सीट दूर रह गई. वहीं दो सीटें बहुजन समाज पार्टी, एक समाजवादी पार्टी और चार निर्दलीय उम्मीदवारों के हिस्से में गई हैं. 

कांग्रेस ने मंगलवार देर रात ही राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था, हालांकि, राज्यपाल की ओर से कांग्रेस को जवाब मिला था कि अभी मतगणना जारी है, अभी पूरे नतीजे आ जाने दीजिए. मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में कड़ी टक्कर देखने को मिली. मध्य प्रदेश में भाजपा पिछले 15 साल से राज कर रही थी. इसके अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिला है. वहीं तेलंगाना और मिजोरम में उसे हार का सामना करना पड़ा. तेलंगाना में टीआरएस तो मिजोरम में एमएनएफ को बहुमत मिला है.

Exclusive: दिग्विजय सिंह ने कहा, 'जब तक सांस है तब तक कांग्रेस का झंडा लेकर घूमूंगा

Madhya Pradesh Assembly Polls Live Updates:
 
8.15 AM मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के फाइनल आंकड़े आ गए हैं. यहां कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई. कांग्रेस 2 सीट दूर रह गई. कुल 230 सीटों में से कांग्रेस ने 114, भाजपा ने 109, बसपा ने दो, सपा ने एक और निर्दलीय ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है.

7.40 AM बुधवार सुबह छह तक आए चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 230 में से 112 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि तीन सीटों पर आगे चल रही है. अगर जिन सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, उन पर भी वह जीत हासिल कर लेती है तो भी वह बहुमत से एक सीट पीछे रहेगी. ऐसे में कांग्रेस बसपा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और निर्दलीय उम्मदीवारों से संपर्क में है.

2.30 AM कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भोपाल में कांग्रेस पार्टी दफ्तर पर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि जनता ने उनपर  विश्ववास जताया है. इसके लिए उन्होंने जनता को धन्यवाद भी दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब एमपी की जनता विकास की अलग यात्रा पर होगी.  

11:40 PM: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह ने अपनी पम्परागत सीट राघौगढ़ से 46,697 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी को पराजित कर इस सीट पर अपना कब्जा कायम रखा है.

10:57 PM: कांग्रेस ने राज्‍यपाल से मुलाकात का समय मांगा

9:20 PM: मध्‍यप्रदेश में अबतक 91 सीटों के नतीजे आ चुके हैं जबकि अन्‍य 139 सीटों पर अंतिम फैसला होना बाकी है. घोषित परिणामों में से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अभी तक 44-44 सीटें जीती हैं. कांग्रेस जहां 69 सीटों पर बढ़त बनाए है वहीं 66 सीटों पर बीजेपी के उम्‍मीदवार आगे हैं.

9:05 PM: बीजेपी की यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी विधानसभा सीट से 28,748 मतों से जीतीं.

7:50 PM: मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुधवार 12 दिसंबर को शाम 4 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बुलायी है. इस बैठक में सभी वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

6:50 PM: प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा उम्मीदवार अंतर सिंह आर्य बड़वानी जिले की सेंधवा विधानसभा सीट से पराजित हो गये. आर्य को कांग्रेस के ग्वारसीलाल रावत ने 15,878 मतों के अंतर से पराजित किया.

6:40 PM: प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा सीट से 18,949 मतों के अंतर से विजयी घोषित किये गये हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार सुखराम साल्वे को पराजित किया. शाह ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.

5:38 PM: इंदौर-3 विधानसभा सीट से बीजेपी के आकाश कैलाश विजयवर्गीय 7000 वोटों से जीते.


4:52 PM: अगर जरूरत पड़ी तो समाजवादी पार्टी कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन देगी, सपा ने मध्‍य प्रदेश में एक सीट पर जीत दर्ज की है.

4:46 PM: शिवराज सरकार के 13 मंत्री पीछे चल रहे हैं

3:38 PM: मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. हर पल में दोनों पाटियों की बढ़त की स्थिति बदल रही है. इस समय कांग्रेस 114  सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरी ओर बीजेपी की बढ़त 106 सीटों पर है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6  सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

3:36 PM : मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. हर पल में दोनों पाटियों की बढ़त की स्थिति बदल रही है. इस समय कांग्रेस 114  सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरी ओर बीजेपी की बढ़त 106 सीटों पर है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6  सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

3:31 PM : मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. हर पल में दोनों पाटियों की बढ़त की स्थिति बदल रही है. इस समय बीजेपी 112 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरी ओर कांग्रेस की बढ़त 106 सीटों पर है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6  सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

3:24 PM :मध्‍यप्रदेश में समाजवादी पार्टी अपना खाता खोलने में कामयाब रही है. बिजावर सीट से पार्टी के राजेश शुक्‍ला चुनाव जीत गए हैं.

3:22 PM : मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. फिलहाल बीजेपी 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस को 108 सीटों पर बढ़त मिली है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

2:55 PM : मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. हर पल में दोनों पाटियों की बढ़त की स्थिति बदल रही है. इस समय बीजेपी 110 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरी ओर कांग्रेस की बढ़त 109 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6  सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

2:31 PM : मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. हर पल में दोनों पाटियों की बढ़त की स्थिति बदल रही है. इस समय बीजेपी 115 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरी ओर कांग्रेस की बढ़त 105 सीटों पर है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6  सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

2:25 PM :मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. हर पल में दोनों पाटियों की बढ़त की स्थिति बदल रही है. इस समय बीजेपी 111  सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरी ओर कांग्रेस की बढ़त 109 सीटों पर है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6  सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

2:07 PM :मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस, दोनों 110-110 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

2:02 PM : मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. फिलहाल बीजेपी 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस भी बीजेपी को बराबरी की टक्‍कर देती नजर आ रही है, उसे 106 सीटों पर बढ़त मिली है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

1:52 PM :मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. फिलहाल बीजेपी 111 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस भी बीजेपी को बराबरी की टक्‍कर देती नजर आ रही है, उसे 108 सीटों पर बढ़त मिली है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

1:34 PM : मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. हर पल में दोनों पाटियों की बढ़त की स्थिति बदल रही है. इस समय कांग्रेस 111  सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरी ओर बीजेपी की बढ़त कम होकर 108 सीटों पर पहुंच गई है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6  सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

1:24 PM मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. हर पल में दोनों पाटियों की बढ़त की स्थिति बदल रही है. इस समय बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही 110-110 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5  सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

1:10 PM:मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. फिलहाल बीजेपी 113 सीटों  पर बढ़त हासिल कर रुझानों में आगे चल रही है. दूसरी ओर, कांग्रेस 108(+50) सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 4 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

1:03 PM: मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. फिलहाल बीजेपी 112 सीटों  पर बढ़त हासिल कर रुझानों में आगे चल रही है. दूसरी ओर, कांग्रेस 108(+50) सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीएसपी ने 6 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 4 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

12:52 PM: मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियां 109-109 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. बीएसपी ने 7 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

12:50 PM: मध्‍यप्रदेश की राघौगढ़ सीट से कांग्रेस के जयवर्धन सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. जयवर्धन राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र हैं.

12:35 PM: मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर है. फिलहाल बीजेपी 110 सीटों  पर बढ़त हासिल कर रुझानों में आगे है. दूसरी ओर, कांग्रेस 107(+49) सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीएसपी ने 7 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

12:15 PM: मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस 114 सीटों  पर बढ़त हासिल कर बहुमत के अंक के करीब पहुंच गई है. बीजेपी की बढ़त 104(-61) सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

12:11 PM: मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस 117 सीटों  पर बढ़त हासिल कर बहुमत के अंक तक पहुंच गई है. बीजेपी की बढ़त 102(-63) सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

12:04 PM: मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच इतनी कड़ी टक्‍कर हो रही थी कि अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिरकार बाजी किसके हाथ लगेगी. कांग्रेस 115 पर बढ़त हासिल कर फिर बीजेपी से आगे निकल गई है. बीजेपी की बढ़त 103 (-62) सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 7 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

11:52 AM: मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच इतनी कड़ी टक्‍कर हो रही थी कि अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिरकार बाजी किसके हाथ लगेगी. बीजेपी 112 (-53) पर बढ़त हासिल कर कांग्रेस से आगे  है. कांग्रेस की बढ़त 108 (+50) सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

11:47AM: मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. आश्‍चर्यजनक रूप से बीजेपी 113(-52) पर बढ़त हासिल कर कांग्रेस से आगे निकल गई है.जबकि कांग्रेस की बढ़त 108(+50) सीटों पर है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं. टी20 मुकाबले की तर्ज पर चल रहे इन विधानसभा चुनाव के रुझान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिल रहा है.

11:43 AM: मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. आश्‍चर्यजनक रूप से बीजेपी 114(-50) पर बढ़त हासिल कर कांग्रेस से आगे निकल गई है.जबकि कांग्रेस की बढ़त 107(49) सीटों पर है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

11:39 AM:मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. आश्‍चर्यजनक रूप से बीजेपी 112 पर बढ़त हासिल कर कांग्रेस से आगे निकल गई है.जबकि कांग्रेस की बढ़त 108 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

11:36 AM: मध्‍यप्रदेश की विजयपुर सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार रामनिवास रावत आगे चल रहे हैं.

11:29 AM: मध्‍यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस 112  सीटों (+54) पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 107 सीटों (-58) पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं.

11:22 AM: मध्‍यप्रदेश में 230 में से अब तक 228 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस 113  सीटों (+55) पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 107 सीटों (-57) पर है. बीएसपी ने 3 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीटों पर अन्‍य की बढ़त है.

11:20 AM:मध्‍यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के टीकमगढ़ में बीजेपी का प्रत्‍याशी आगे चल रहा है.

11:07 AM: मध्‍यप्रदेश में 225 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 115  सीटों (+58) पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 101 सीटों (-60) पर है. बीएसपी ने 3 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीटों पर अन्‍य की बढ़त है.

11:03 AM: मध्‍यप्रदेश में 223 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 110  सीटों (+53) पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 105 सीटों (-54) पर है. बीएसपी ने 3 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीटों पर अन्‍य की बढ़त है.

10:53 AM: कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कमलनाथ के घर पहुंचे ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

10:52 AM: मध्‍यप्रदेश में 221 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 113 सीटों (+57) पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 96 सीटों (-62) पर है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 8 सीटों पर अन्‍य की बढ़त है.

10:46 AM: मध्‍यप्रदेश के मालवा इलाके की बड़वाह सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं.

10:39 AM: मध्‍यप्रदेश में 220 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 112 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 95सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 8 सीटों पर अन्‍य की बढ़त है.

10:37 AM: मध्‍यप्रदेश में 219  सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 110 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 96 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 8 सीटों पर अन्‍य की बढ़त है.

10:33 AM: मध्‍यप्रदेश में 217  सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 108 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 98 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

10:27 AM: मध्‍यप्रदेश में 216  सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 104 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 101 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

10:24 AM: मध्‍यप्रदेश में 214  सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 102 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 101 सीटों पर है. बीएसपी ने 6 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

10:21 AM: मध्‍यप्रदेश के इंदौर की 5 नंबर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्‍मीदवार महेंद्र हार्डिया ने बढ़त बना ली है.

10:17 AM:मध्‍यप्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट से मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बढ़त बनाए हुए हैं.

10:16 AM: मध्‍यप्रदेश में 209  सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 104  सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 93 सीटों पर है. बीएसपी ने 6 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

10:13 AM: मध्‍यप्रदेश की भोपाल उत्तर सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार आरिफ अकील आगे चल रहे हैं.

10:09 AM: मध्‍यप्रदेश में 208  सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 105  सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 92 सीटों पर है. बीएसपी ने 6 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

10:03 AM: मध्‍यप्रदेश में 202 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 103 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 88 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

10:00 AM: मध्‍यप्रदेश में 200 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 101 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 88 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

9:56 AM: मध्‍यप्रदेश में 199 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 99 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 88 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

9:52 AM: मध्‍यप्रदेश में 195 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 102 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 83 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 4 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

9:49 AM: मध्‍यप्रदेश में 176 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 90  सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 77 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 4 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

9:44 AM: मध्‍यप्रदेश में 169 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 86 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 74 सीटों पर है. बीएसपी ने 6 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 3 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

9:42 AM: मध्‍यप्रदेश में 155 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 83 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 64 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 3 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

9:37 AM: मध्‍यप्रदेश में 149 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 79 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 62 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 3 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

Madhya Pradesh Assembly Poll Results 2018: मध्‍यप्रदेश में 137 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 72 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 58 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 2 सीट पर अन्‍य की बढ़त है.
 
Madhya Pradesh Assembly Poll Results 2018:
मध्‍यप्रदेश में 131 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 67 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 57 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

9:29 AM: Madhya Pradesh Assembly Poll Results 2018: मध्‍यप्रदेश में 127 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 64 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 57 सीटों पर है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

9:24 AM: मध्‍यप्रदेश में 109 सीटों केरुझान आए हैं. कांग्रेस 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 49 सीटों पर है. बीएसपी ने दो सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

9:21 AM: मध्‍यप्रदेश में 95  सीटों के शुरुआती रुझान आए हैं. कांग्रेस 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 43 सीटों पर है. बीएसपी ने दो सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

9:17 AM: मध्‍यप्रदेश में 87  सीटों के शुरुआती रुझान आए हैं. बीजेपी 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 38 सीटों पर है. बीएसपी ने दो सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

9:12 AM: मध्‍यप्रदेश में 80 सीटों के शुरुआती रुझान आए हैं. बीजेपी 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 34 सीटों पर है. बीएसपी ने एक सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

9:06 AM: मध्‍यप्रदेश में 72 सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 34 सीटों पर है. बीएसपी ने एक सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

9:01 AM: मध्‍यप्रदेश में 63 सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 29 सीटों पर है. बीएसपी ने एक सीट पर बढ़त बनाई है जबकि तीन सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

8:58 AM: मध्‍यप्रदेश में 52 सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 26  सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 24 सीटों पर है. बीएसपी ने एक सीट पर बढ़त बनाई है जबकि एक सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

8:54 AM: मध्‍यप्रदेश में 42 सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 23  सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 18 सीटों पर है. एक सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

8:52  AM: मध्‍यप्रदेश में 39 सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 18 सीटों पर है. एक सीट पर अन्‍य की बढ़त है.

8:46 AM: मध्‍यप्रदेश में 32 सीटों के शुरुआती रुझान आए. कांग्रेस 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.क्रिकेट के टी20 मुकाबले की तरह संघर्ष चल रहा है, कभी रुझानों में कांग्रेस आगे आ रही है तो कभी बीजेपी.

8:44 AM: मध्‍यप्रदेश में 28  सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

8:40 AM: मध्‍यप्रदेश में 19 सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 9 सीटों पर बनी हुई है.

8:36 AM: मध्‍यप्रदेश में 16 सीटों के शुरुआती रुझान आए. कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही आठ-आठ सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

8:32 AM: मध्‍यप्रदेश में 10 सीटों के शुरुआती रुझान आए. कांग्रेस ने छह सीटों पर बढ़त बनाई है जबक‍ि बीजेपी चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच संघर्ष अपेक्षा के अनुरूप बेहद कड़ा नजर आ रही है.

8:26 AM: मध्‍यप्रदेश में 9 सीटों के शुरुआती रुझान आए. कांग्रेस ने 5 सीटों पर बढ़त बनाई है जबक‍ि बीजेपी 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

8:23 AM: मध्‍यप्रदेश में सात सीटों के शुरुआती रुझान आए. कांग्रेस ने चार सीटों पर बढ़त बनाई है जबक‍ि बीजेपी तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

8:18 AM: मध्‍यप्रदेश में चार सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर बढ़त बनाई है.

8:15 AM: मध्‍यप्रदेश में तीन सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर बढ़त बनाई है.

8:00 AM: मध्‍यप्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हुई.

7:30 AM: मतगणना सेंटर पर सुरक्षा के किए गए हैं पुख्‍ता इंतजाम

7:00 AM: मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आठ बजे से शुरू होगी.

मतगणना औसतन 22 राउंड में पूर्ण होगी. अधिकतम 32 राउंड मतगणना इदौर-5 विधानसभा क्षेत्र में हो रही है जबकि न्यूनतम 15 राउंड मतगणना अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा सीट में हो रही है. उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए रिजर्व कर्मियों सहित लगभग 15,000 अधिकारी-कर्मचारियों को लगाया गया है. राव ने बताया कि शाम पांच बजे तक सभी सीटों के परिणाम आने की संभावना है. इस चुनाव में कुल 5,04,95,251 मतदाताओं में से 3,78,52,213 मतदाताओं यानी 75.05 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतगणना के साथ ही 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा, जिनमें से 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ी है. आम आदमी पार्टी (आप) 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 227, शिवसेना 81 और समाजवादी पार्टी (सपा) 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी परंपरागत सीट बुधनी से चुनावी मैदान में है और उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को मैदान में उतारा गया है. चौहान इस सीट से चार बार जीत चुके हैं और हर बार उन्होंने इस सीट पर अपनी जीत का अंतर बढ़ाया है.

अन्‍य राज्‍यों के चुनावी नतीजे जानें:

छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2018 Live Updates: छत्तीसगढ़ में बदलेगी सत्ता या रमन सिंह बने रहेंगे बादशाह

Mizoram Elections Results 2018 Live: क्‍या मिजोरम में कांग्रेस सत्‍ता में आ पाएगी

तेलंगाना में टीआरएस फिर सत्‍ता में आएंगी या कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन करेगा कमाल

राजस्‍थान में क्‍या कांग्रेस करेगी वापसी या खिला रहेगा कमल


वीडियो: मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवराज और ज्‍योतिरादित्‍य की साख दांव पर
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com