विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 13, 2017

'सनकी दारोगा' रवि किशन की दीवानी हुई भोजपुरी सिनेमा की 'हॉट केक' अंजना सिंह!

अंजना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत रवि किशन के साथ की थी. 'सनकी दरोगा' के जरिए स्टार्स चौथी बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.

Read Time: 3 mins
'सनकी दारोगा' रवि किशन की दीवानी हुई भोजपुरी सिनेमा की 'हॉट केक' अंजना सिंह!
27 वर्षीय अंजना सिंह 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों की 'हॉट केक' अंजना सिंह इन दिनों एक दारोगा वो भी सनकी दारोगा के इश्क में हैं. आलम ये है कि गुंडों की बोलियों का जवाब गोली से देने वाले दारोगा भी हॉट केक अंजना सिंह के प्यार की आग में पिघल गए हैं. जी हां यहां बात हो रही है भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रवि किशन और एक्ट्रेस अंजना सिंह की. अंजना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत रवि किशन के साथ की थी और बेहद तेजी से 50 फिल्मों का सफर पूरा कर लिया है. दोनों चौथी बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं. 

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के 'वंशवाद' बयान पर ऋषि कपूर को आया गुस्‍सा तो पब्लिकली सुना दी खरी-खरी

हाल ही में दोनों की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'सनकी दारोगा' का मुहूर्त भव्य तरीके से मुंबई में आयोजित हुआ. मुहूर्त के दौरान जहां रवि किशन अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आएं. वहीं, भोजपुरी की ग्लैमरस गर्ल अंजना सिंह ट्रेडिशन आउटफिट में स्पॉट हुईं. 
 
sanki daroga
अंजना सिंह और रवि किशन.

मीडिया से बातचीत के दौरान अंजना सिंह ने बताया कि रवि किशन के साथ काम करना उन्हें हमेशा से रोमांचित करता है क्योंकि वे एक्टिंग के पावर हाउस हैं और उनसे काफी कुछ सीखने मिलता है. रवि किशन ने भी अंजना सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि कैमरे के सामने वो काम के प्रति समर्पित है और यही वजह है कि दोनों की कैमिस्ट्री पर्दे पर उभर कर आती है और दर्शक एन्जॉय करते हैं.

यह भी पढ़ेंः इस फिल्म ने ‘बाहुबली’ और ‘दंगल’ को दिया धोबी पछाड़, चार दिन में कमाए 1,200 करोड़ रु.

बता दें, 'सनकी दरोगा' का निर्माण डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले अनुया चौहान कुडेचा, रितेश कुडेचा और प्रेम गोरागांधी द्वारा किया जा रहा है जबकि फिल्म के सह-निर्माता देवांग ढोलकिया और तेजल शाह हैं. इसके निर्देशक सैफ किदवई हैं. फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू की जाएगी.

VIDEO: 'शुभ मंगल...' की टीम से खास बातचीत! ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
काजल राघवानी और कुंदन भरद्वाज की फिल्म 'होलिका दहन' से लेटेस्ट तस्वीरें हुईं वायरल, फैन्स ने लुटाया प्यार
'सनकी दारोगा' रवि किशन की दीवानी हुई भोजपुरी सिनेमा की 'हॉट केक' अंजना सिंह!
कमाई के मामले में बॉलीवुड वालों से पीछे नहीं है भोजपुरी के ये सुपरस्टार्स, करोड़ों में है कमाई
Next Article
कमाई के मामले में बॉलीवुड वालों से पीछे नहीं है भोजपुरी के ये सुपरस्टार्स, करोड़ों में है कमाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;