
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी
खास बातें
- अब सिंगिंग करेंगी रानी चटर्जी
- भोजपुरी फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस
- नए अवतार में दिखेंगी रानी
सिने स्क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी ने आज अपनी आवाज में फिल्म ‘राजा वेड्स रानी’ के लिए दो खूबसूरत गाने रिकॉर्ड कराये हैं, जिसको दीपक तिवारी ने डायरेक्ट किया है और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. सभा वर्मा ने गाने के बोल लिखे हैं. रानी के साथ इस फिल्म के लिए निशा पांडेय ने भी गाने गाये हैं. इस नई पारी के लिए रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठीक है, मगर गाना गाना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था. यूं ही गुनगुना लेना और उसको स्टूडियो में जाकर गाना दोनों अलग बात है. लेकिन मैंने गाना रिकॉर्ड कराया. यह मेरे लिए एडवेंचरस एक्सपीरीयंस था.
यह भी पढ़ें
Bhojpuri Cinema: भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने शुरू किया 'किराना भंडार', फोटो हुईं वायरल
काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर लगाया आरोप, बोलीं- 'मैंने धोखा नहीं दिया, मुझे बदनाम कर रहे हैं'- देखें Video
Amrapali Dubey और Nirahua की जोड़ी ने भोजपुरी गाने पर डांस से फिर मचाया धमाल, खूब देखा जा रहा Video
VIDEO: प्यार में पागल इस एक्ट्रेस का गाना 'आई लव यू' हुआ रिलीज, तेजी से वायरल
वैसे इन दिनों बॉलीवुड से लेकर दूसरी भाषाओं की फिल्मों में ऐसे प्रयोग देखने को खूब मिल रहे हैं, जहां अभिनेता-अभिनेत्रियां अपनी फिल्म में कुछ गाने खुद गा रहे हैं और उसे पसंद भी किया जा रहा है. आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर इसकी बेस्ट उदाहरण हैं. अब रानी भी उसी रास्ते पर हैं. वैसे रानी के बारे में कहा जाता है कि वे क्रिएटिव नेचर की हैं. और अब वे गाने भी गाने लगी है, जो ये साबित करता है कि रानी में अपने काम के प्रति कितनी भूख है.
'मेरे रश्के कमर' वायरल होने के बाद होली पर ‘ये इश्क बड़ा बेदर्दी है’ से तहलका मचाने को तैयार रानी
गौरतलब है कि रानी इन दिनों बलकार सिंह बाली की पंजाबी फिल्म ‘आसरा’ की शूटिंग भी कर रही हैं. साथ ही बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी से सबपर जादू चलाने वाली रानी चटर्जी सोशल मीडिया के सबसे लोकप्रिय ऑडियो विजुअल माध्यम यू-ट्यूब पर भी धमाल मचा रही हैं. फिल्मों के साथ अपने यू-ट्यूब चैनल को लेकर रानी चर्चे में रहती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...