
Bhojpuri Cinema: 'मुन्ना मवाली' में अंजना सिंह और पूनम दुबे का जलवा
खास बातें
- 'मुन्ना मवाली' का ट्रेलर रिलीज
- पूनम और अंजना ने मचाया तहलका
- प्रमोद प्रेमी हैं लीड रोल में
भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग सेंसेशन पूनम दुबे (Poonam Dubey) और अपने नॉटी तेवरों से सुर्खियों में रहने वाली अंजना सिंह (Anjana Singh) ने 'मुन्ना मवाली (Munna Mawali)' से धमाका कर दिया है. भोजपुरी फिल्म 'मुन्ना मनाली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. प्रमोद प्रेमी की इस फिल्म में पूनम दुबे और अंजना सिंह का जलवा नजर आ रहा है. एक्शन से भरपूर 'मुन्ना मवाली' में प्रमोद प्रेमी जहां मारधाड़ कर रहे हैं, वहीं ग्लैमर का छौंक लगाने का जिम्मा इन दोनों हीरोइनों के पास है. 'मुन्ना मवाली' के सॉन्ग 'भईल जवानिया हुक्का बा' पर जमकर कहर बरपा रही हैं, उनका डांस और अदाएं दोनों ही कमाल हैं.
यह भी पढ़ें
Bhojpuri Cinema: भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने शुरू किया 'किराना भंडार', फोटो हुईं वायरल
काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर लगाया आरोप, बोलीं- 'मैंने धोखा नहीं दिया, मुझे बदनाम कर रहे हैं'- देखें Video
Amrapali Dubey और Nirahua की जोड़ी ने भोजपुरी गाने पर डांस से फिर मचाया धमाल, खूब देखा जा रहा Video
Video: भैंस पर सवार हुए खेसारी लाल यादव को देख काजल राघवानी हुईं इम्प्रेस, बोलीं,‘बलम जी लव यू’
Video: भोजपुरी नागिन डांस से इंटरनेट पर आया तूफान, पूनम दुबे ने यूं गिराई बिजलियां
'मुन्ना मवाली' के निर्माता पप्पू पांडेय ने कहा कि फिल्म काफी अच्छी बनी है. गाने, कहानी और संवाद इस फिल्म का मजबूत पक्ष है, जिसे उम्दा बनाने में प्रमोद प्रेमी, अंजना सिंह, पूनम दुबे मनोज टाइगर, नागेश मिश्रा, अयाज खान समेत तमाम लोगों की अहम भूमिका है. निर्देशक रवि सिन्हा ने अपने विजन से इसे और आकर्षक बना दिया. उन्होंने कहा कि प्रमोद प्रेमी और अजंना सिंह की केमेस्ट्री लोगों को आकर्षित करेगी. जबकि पूनम दूबे का एक्शन भी लोगों को पसंद आएगा. उन्होंने बताया कि फिल्म सामाजिक एंटरटेनमेंट पर आधारित है.
सपना चौधरी ने देसी अंदाज में लगाए ठुमके, फैन्स के दिलों पर चल गईं छुरियां... देखें Video
खास यह कि 'मुन्ना मवाली' के ट्रेलर को 14 अगस्त को रिलीज किया गया और इसी दिन फिल्म के निर्माता पप्पू पांडेय का जन्मदिन भी था. इस पर पप्पू पांडेय ने बताया कि आज मेरा जन्मदिन है और आज ही के दिन 'मुन्ना मवाली' का ट्रेलर रिलीज होने की वजह से यह दिन और खास हो गया.
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने फिर मचाया गदर, शरारत भरा वीडियो हुआ वायरल
'मुन्ना मवाली' फिल्म एक्शन से भरपूर है, और इसके ट्रेलर से ही इशारा मिल जाता है कि फिल्म एक्शन और रोमांस के छौंक को पसंद करने वाले दर्शकों को जरूर भाएगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...