फिल्म 'फन्ने खां' से ऐश्वर्या राय बच्चन का एक दृश्य
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में एक ऐश्वर्या राय बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फन्ने खां' का फर्स्ट लुक आ चुका है. क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट के द्वारा डाले गए फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं. आंखों पर चश्मा, कलरफुल बाल, जैकेट और हाथ में बैग थामे ऐश्वर्या इस लुक में काफी यंग दिखाई दे रही हैं. फिल्म 'फन्ने खां' के एक सीन में नजर आईं ऐश्वर्या की यह फोटो मेकर्स ने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट की. इस फिल्म में वह एक सिंगर की भूमिका अदा कर रही है. उनके अलावा 'फन्ने खां' में अनिल कपूर और राजकुमार राव भी हैं.
ऐश्वर्या की 'फन्ने खां' का LOGO रिलीज, ईद पर सलमान की 'रेस 3' को टक्कर देने को तैयार
ऑस्कर नामांकित डच फिल्म 'एव्रीबडीज फेमस' की आधिकारिक रीमेक 'फन्ने खां' अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी और इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे. ऐश्वर्या और अनिल बड़े पर्दे पर लगभग दो दशक बाद साथ दिखेंगे. इससे पहले वह साल 2000 में 'हमारा दिल आपके पास है' और 1999 की हिट फिल्म 'ताल' में साथ नजर आ चुके हैं.
ऐसी खबर थी कि आर. माधवन, ऐश्वर्या के साथ दिखेंगे और इसके बाद चर्चा थी कि अभिनेत्री इस बात से परेशान थीं क्योंकि वह राजकुमार के साथ काम करना चाहती थीं. यह फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी.There are divas and then there is #AishwaryaRaiBachchan.. our shining star! #FanneKhanpic.twitter.com/3Rh06F0Hpe
— KriArj Entertainment (@kriarj) February 13, 2018
VIDEO: ऐश्वर्या राय बच्चन को दादासाहेब एक्सिलेंस अवॉर्ड
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement