
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां और बहन संग फोटो हुई वायरल
खास बातें
- आलिया भट्ट की मां और बहन संग फोटो हुई वायरल
- ऊटी में आलिया कर रही हैं फिल्म की शूटिंग
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों रणबीर कपूर से अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में छाई हुईं हैं. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year)' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में आलिया भट्ट की एक फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी मां और बहन के साथ मौजूद हैं. फोटो में आलिया और उनकी बहन रेड कलर के शॉल में है तो वहीं मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan) ने ब्लैक कलर की जैकेट पहन रखी है. बता दें एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों ऊटी में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सड़क 2 (Sadak 2)' की शूटिंग कर रही हैं.
यह भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आईं आलिया भट्ट की मम्मी, सोनी राजदान बोलीं- आखिर उनके साथ कोई काम क्यों नहीं करेगा?
दीपिका को पसंद है रसम चावल और आलिया खाती हैं फ्रेंच फ्राइज, ये हैं बॉलीवुड स्टार्स के फेवरिट Food
आलिया भट्ट ने फ्रेंच फ्राइज खाते हुए शेयर की Photo, बोलीं- ऐसा कुछ नहीं है जिसे फ्रेंच फाइज ठीक नहीं कर...
वायरल हो रही ये तस्वीर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है. उनकी इस तस्वीर पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं. फिल्म 'सड़क 2 (Sadak 2)' पूजा भट्ट और संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है. 90 के दशक में आई 'सड़क (Sadak)' पूजा भट्ट की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. अब महेश भट्ट इस फिल्म का सीक्वल बना रहे हैं, जिसमें पूजा भट्ट, संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस फिल्म से अपने पापा महेश भट्ट के डायरेक्शन में पहली बार काम करेंगी. ये फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज होगी. इसके अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)' में भी नजर आएंगी. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...