
मोदी सरकार पांचवा और आखिरी बजट (Interim Budget 2019) पेश करने जा रही है. 1 फरवरी 2019 को बजट पेश (Union Budget 2019) किया जाएगा. जिसके लिए केंद्र सरकार ने पूरी तैयारी कर रही है. आम बजट 2019-20 (Budget 2019-20) 1 फरवरी (1 Febuary 2019) को बजट पेश करेगी, जो चुनावी साल में महज एक लेखानुदान होगा.चुनावी साल में आमतौर पर नई सरकार बनने तक चार महीने के लिए प्रशासनिक कार्यो और विकासपरक परियोजनाओं पर खर्च के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) संसद में पेश किया जाता है. लेकिन कई लोगों का मानना है कि इस साल भाजपा सरकार सभी परंपराओं को तोड़ते हुए यह एक असरदार बजट पेश कर सकती है, जिसमें आयकर में रियायत की सीमा में वृद्धि और किसानों के लिए राहत पैकेज शामिल हो सकते हैं, ताकि लोकसभा चुनाव से पहले कई वर्गो को खुश किया जा सके. आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे पेश होगा बजट...
Budget: जब मनमोहन सिंह ने सुनाई शायरी, बजट के दौरान ऐसे दिखे वित्त मंत्रियों के अंदाज

(Union Budget 2019: 1 फरवरी को लोकसभा में सरकार सुबह 11 बजे बजट पेश करेगी.)
कब शुरु होगा बजट-2019
केंद्र सरकार 1 फरवरी को अंतिम बजट पेश करेगी. 1 फरवरी को लोकसभा में सरकार सुबह 11 बजे बजट पेश करेगी. बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. सबसे पहले केंद्र सरकार बजट में 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक सरकार की आय और खर्चों की जानकारी देगी फिर बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पढ़ेंगे. 1999 से पहले बजट शाम 5 बजे पेश किया जाता था. 1999 में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के समय ये परंपरा बदली गई. अब 11 बजे बजट पेश होता है.
31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट

(Union Budget 2019: पियूष गोयल 2019 का बजट पेश करेंगे.)
कैसे पेश होगा बजट-2019
सबसे पहले संसद भवन में डॉक्यूमेंट्स लाए जाएंगे. फिर केबिनेट मीटिंग होगी, जिसकी अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. मीटिंग में बजट से जुड़े अहम विषयों पर फैसला लिया जाएगा. जिसके बाद वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली की सेहत खराब होने के चलते पियूष गोयल को वित्त मंत्रालय का कार्यवाहक प्रभार दिया है. पियूष गोयल 2019 का बजट पेश करेंगे. अरुण जेटली अमेरिका के एक हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का दांव: अपने आखिरी बजट में बढ़ा सकती है आयकर छूट की सीमा

(Union Budget 2019: आप 1 फरवरी को सुबह 11 बजे से बजट-2019 LIVE देख सकेंगे.)
यहां LIVE देख सकते हैं बजट-2019
आप 1 फरवरी को सुबह 11 बजे से NDTV.IN पर बजट-2019 को हिंदी भाषा में LIVE देख सकेंगे. बजट के बाद भी बजट पर चर्चा होगी. बजट से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए आप khabar.ndtv.com पर भी लॉग इन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं