CBSE 10th Result 2020: बोर्ड ने इस साल नहीं जारी की 10वीं की मेरिट लिस्ट

CBSE Board 10th Result 2020: रिजल्ट को डाउनलोड करने के बाद, स्टूडेंट्स को इसकी कॉपी को सेव करने की सलाह दी जा रही है. बोर्ड द्वारा मूल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट को बाद में जारी किया जाएगा.

CBSE 10th Result 2020: बोर्ड ने इस साल नहीं जारी की 10वीं की मेरिट लिस्ट

CBSE Board 10th Result 2020: इस साल नहीं जारी की गई मेरिट लिस्ट.

नई दिल्ली:

CBSE Board 10th Result 2020: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट (CBSE 10th Result) आज जारी कर दिया गया है लेकिन इस साल बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है. इसकी पुष्टी एक अधिकारी द्वारा की गई है. बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट के बाद भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी. सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया था. 12वीं का रिजल्ट आने के बाद एक अधिकारी द्वारा कहा गया था कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोरोनावायरस महामारी (COVID-19 Pandemic) के उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए इस साल मेरिट लिस्ट जारी न करने का फैसला किया है. यहां पढ़ें रिजल्ट से जुड़ी Live Updates.

CBSE 10th Result: खत्म हुआ लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार, आज जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

बता दें, सीबीएसई आज यानी कि 15 जुलाई 2020 को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं दी थीं. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर को जारी किया गया. 

सीबीएसई 10वीं (CBSE 10th Result) का रिजल्ट स्टूडेंट्स http://cbseresult.nic.in/, http://result.gov.in/. पर चेक किया जा सकता है. सर्टिफिकेट और मार्कशीट की उपलब्धता जैसे पोस्ट-रिजल्ट अपडेट को डिजीलॉकर के माध्यम से छात्रों को सूचित किया जाएगा.

CBSE 10th Result: 10वीं के नतीजे आज होंगे जारी, Result देखने से पहले स्टूडेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान

रिजल्ट को डाउनलोड करने के बाद, स्टूडेंट्स को इसकी कॉपी को सेव करने की सलाह दी जा रही है. बोर्ड द्वारा मूल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट को बाद में जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने इन डोक्यूमेंट्स को बाद में अपने स्कूलों से ले सकते हैं. इसके साथ ही सीबीएसई द्वारा स्टूडेंट्स के लिए डिजीलॉकर अकाउंट भी सेट किया गया है, जहां मार्कशीट और अन्य सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे. 

CBSE 10th Result: 10वीं क्लास का रिजल्ट आज होगा जारी, नतीजों से पहले खुद को ऐसे रखें Tension Free

सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट इस साल नई असेसमेंट स्कीम के अधारा पर चेक किए गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण स्टूडेंट्स अपने सभी सब्जेक्ट्स के एग्जाम नहीं दे पाए थे और स्थिति को देखते हुए दोबारा से परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया.

गौरतलब है कि 2019 में सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट मई में जारी किया गया था. 2019 में कुल 17,74,299 ने एग्जाम के लिए रजिस्टर किया था. इनमें से 17,61,078 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे और 16,04,428 स्टूडेंट्स पास हुए थे. पिछले साल 10वीं का कुल पास प्रतिशत 91.1 था. 

CBSE 10th Result: 10वीं का रिजल्ट cbseresults.nic.in पर होगा जारी, Mobile पर ऐसे कर सकेंगे चेक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

2019 में सीबीएसई 10वीं की परीक्षाओं में कुल 13 स्टूडेंट्स के 500 में से 499 अंक आए थे और कुल 97 स्टूडेंट्स का नाम टॉप 3 में थे.