IND Vs AUS: मनीष पांडे ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा बेहतरीन कैच, देखें VIDEO  

मनीष पांडे ने मैच में एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.

IND Vs AUS: मनीष पांडे ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा बेहतरीन कैच, देखें VIDEO  

भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे.

खास बातें

  • मनीष पांडे ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पीटर हैंड्सकंब का कैच लपका
  • जस्प्रीत बुमराह की गेंद को हैंड्सकंब ने बाउंड्री की तरफ उछाला था
  • मनीष पांडे जरा भी चूकते बॉल बाउंड्री लाइन से बाहर चली जाती
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने एक समय लंबे स्कोर की ओर बढ़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 293 रनों पर रोकने में कामयाबी पाई. इस बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे ट्विटर पर अचानक ट्रेंड करने लगे. इसकी वजह भी थी. दरअसल, उन्होंने मैच में एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.

यह भी पढ़ें : कैच पकड़ना नहीं आता तो स्लिप में खड़ा क्यों होता है, जानिए ये विराट ने किससे कहा

मनीष पांडे ने बाउंड्री लाइन पर एक जबरदस्त कैच लेकर सबको हैरान कर दिया. पांडे ने इस कैच को सीमा रेखा के पास लपककर बाहर जाती हुई गेंद को अपने हाथों में कैद कर लिया और पीटर हैंडसकंब को मैदान से चलता कर दिया और जस्प्रीत बुमराह के खाते में एक और विकेट जमा करा दिए. 

आप भी देखिये मनीष का बेहतरीन कैच

बिगड़ गया था पांडे का बैलेंस 
मैच के 47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हैंड्सकंब ने एक जबरदस्त शॉट खेलकर गेंद को हवा में उछाल दिया. गेंद बाउंड्री लाइन के पार जा रही थी, तभी मनीष पांडे ने उछलकर गेंद को अपने हाथों में कैद कर लिया. हालांकि इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह बाउंड्री लाइन के पार जाने लगे. तभी उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया और इससे पहले कि बॉल जमीन को छूती, मनीष ने मैदान में वापस आकर बॉल लपक ली.

यह भी पढ़ें : वीडियो: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक के असाधारण कैच ने बचाई रिपोर्टर की जान..

VIDEO : जानें... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले हाईस्कोरिंग क्यों रहते हैं ?

तीसरे अंपायर ने सुनाया फैसला

कैच इतना मुश्किल था कि मैदान अंपायरों ने इस फैसले को तीसरे अंपायर के पास भेज दिया. लेकिन मनीष के इस कारनामें पर थर्ड अंपायर ने भी अपनी मुहर लगा दी और हैंड्सकंब पवेलियन लौट गए. उन्होंने 7 गेंदों में केवल तीन रन बनाए. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com