भारतीय टीम जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे का समापन करना चाहेगी (फाइल फोटो)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच 'करो या मरो' की तरह होगा. जो भी टीम मैच में जीत हासिल करेगी, सीरीज पर उसका कब्जा होगा. दोनों ही टीमों सीरीज में इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं. भारतीय टीम ने पहला टी20 मैच 28 रनों से जीता था लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पलटवार करते हुए दूसरा टी20 मैच 6 विकेट से जीतकर हिसाब बराबर कर दिया.भारतीय टीम जब कल निर्णायक तीसरे टी20 मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो उसका इरादा इस दौरे का जीत के साथ करने का होगा पिछले मैच में मिली हार के झटके से उबरते हुए विराट कोहली की टीम आठ सप्ताह लंबे इस दौरे को एक और सीरीज जीतकर अंजाम तक पहुंचाना चाहेगी. वैसे, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरे टी20 मैच में जिस तरह से धमाकेदार जीत हासिल की है, उसे देखते हुए विराट कोहली की टीम को कल जीत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा. जसप्रीत बुमराह पेट में खिंचाव के कारण दूसरे टी20 की टीम से बाहर रहे थे. अभी भी उनका खेलना तय नहीं है. टीम प्रबंधन उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा क्योंकि श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज दो सप्ताह बाद ही खेलनी है. बुमराह की फिटनेस और दूसरे टी20 में मेजबान टीम का धमाकेदार प्रदर्शन विराट कोहली ब्रिगेड के लिए चिंता का कारण है.
वीडियो: गावस्कर ने कुलदीप यादव और चहल को बताया निडर गेंदबाज
दोनों टीमें इन खिलाड़ियों में से चुनी जाएंगी...
भारत: विराट कोहली ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शरदुल ठाकुर.
दक्षिण अफ्रीका: जेपी डुमिनी ( कप्तान ), फरहान बेहार्डियेन, जूनियर डाला, रीजा हेंडरिक्स, क्रिस्टियान जोंकर, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, डेन पीटरसन, आरोन फागिंसो, एंडिले पी, तबरेज शम्सी, जोन जोन स्मट्स.
मैच रात 9.30 से प्रारंभ होगा. (इनपुट: एजेंसी)
Advertisement
Advertisement