Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: इस भारतीय बल्लेबाज ने लगाए 17 छक्के, 146 रन बनाकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: पुनीत बिष्ट (Puneet Bisht) ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट में मिजोरम के खिलाफ मैच के दौरान तूफानी पारी खेली और 51 गेंदों में 6 चौकों और 17 छक्कों की मदद से नाबाद 146 रन बनाए.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: इस भारतीय बल्लेबाज ने लगाए 17 छक्के, 146 रन बनाकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: इस भारतीय बल्लेबाज ने लगाए 17 छक्के, 146 रन बनाकर बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: पुनीत बिष्ट (Puneet Bisht) ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट में मिजोरम के खिलाफ मैच के दौरान तूफानी पारी खेली और 51 गेंदों में 6 चौकों और 17 छक्कों की मदद से नाबाद 146 रन बनाए. बता दें कि बिष्ठ इस टूर्नामेंट में (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) मेघालय की टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 34 वर्षीय बिष्ट ने अपनी टीम की ओर से खेलते हुए मिजोरम के खिलाफ नाबाद 146 रन की पारी (Meghalaya vs Mizoram) खेली है. अपनी धुआंधार पारी के दौरान बिष्ट ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पुनीत बिष्ट (Puneet Bisht) टी-20 क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने श्रीलंका के दशुन शनाका (Dasun Shanaka) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शनाका ने साल 2016 में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेलते हुए गाले के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 131 रन की पारी खेली थी. वहीं, ऋषभ पंत ने टी-20 क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 128 रन की पारी खेली है. साल 2018 के आईपीएल में पंत ने हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान नंबर 4 पर बल्लेबाजी की और 128 रन बनाए थे.

क्रुणाल पंड्या-दीपक हुड्डा के बीच विवाद पर भड़क उठे इरफान पठान, ट्वीट कर बोले-जांच करे BCA

इसके साथ-साथ बिष्ट के द्वारा खेली गई नाबाद 146 रन की पारी टी-20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेली गई सबसे बड़ी पारी है. पुनीत ने इस मामले में केएल राहुल (KL Rahul) को पीछे छोड़ दिया है. राहुल ने साल 2020 के आईफीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए नाबाद 131 रन की पारी खेली थी. बिष्ठ ने मिजोरम के खिलाफ तूफानी पारी के दौरान 17 छक्के भी लगाए. ऐसा कर उन्होंने क्रिस गेल (Chris Gayle) की बराबरी कर ली है.


बिष्ट एक टी-20 पारी में सबसे ज्यादा छक्का जमाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में 17 छक्के लगाए थे. वहीं, बिष्ट टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अय्यर ने साल 2019 में सिक्किम के खिलाफ 145 रन की पारी के दौरान 15 छक्के लगाए थे. 

Aus Vs Ind: ऋषभ पंत का गार्ड खराब करने के मामले में स्टीव स्मिथ बोले- 'मुझे निशान बनाने की आदत है..'

बिष्ट की तूफानी पारी के दम पर मेघालय ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 230 रन बनाए थे जिसके बाद मिजोरम की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 100 रन बनाए. मेघालय यह मैच 130 रन से जीतने में सफल रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​