कुछ ऐसे शिखर धवन पीएम फंड में दान देने की अपील पर खुद ही फंस गए, लोगों ने कसे ऐसे-ऐसे ताने

शिखर धवन ने वीडियो में यह भी बताया कि अलग-अलग राज्यों के फंड बने हुए हैं. और गरीब तबके की मदद के लिए इसमें लोग दान दें. निश्चित ही, शिखर धवन ने एक अच्छा काम किया है, लेकिन वह यहां एक पहलू से चूक गए.

कुछ ऐसे शिखर धवन पीएम फंड में दान देने की अपील पर खुद ही फंस गए, लोगों ने कसे ऐसे-ऐसे ताने

शिखर धवन की फोटो

खास बातें

  • उलटी पड़ गई शिखर धवन की अपील!
  • गब्बर पर भड़ गए प्रशंसक!
  • ऐसे अपील नहीं ही चलेगी शिखर !
नई दिल्ली:

सेलीब्रिटियों को सार्वजनिक जीवन में बहुत ही ज्यादा संभल-संभल कर चलना पड़ता है. अगर थोड़ा सा भी चूके, तो समझो फिर जनता जर्नादन सोशल मीडिया पर आपका खून चूस लेगी !! कुछ ऐसा ही टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन के साथ घटित हो गया. दरअसल शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और इरादा बहुत ही नेक था. इसी नेक इरादे के साथ शिखर धवन ने वीडियो के जरिए अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों से प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वीडियो में यह भी बताया कि अलग-अलग राज्यों के फंड बने हुए हैं. और गरीब तबके की मदद के लिए इसमें लोग दान दें. निश्चित ही, शिखर धवन ने एक अच्छा काम किया है, लेकिन वह यहां एक पहलू से चूक गए. कारण यह भी है कि वीरवार के दिन ही बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मोटी रकम अपने-अपने देशवासियों के लिए देने का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें:  बांग्लादेश के 27 क्रिकेटरों ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान में दी इतनी रकम, अरबपति भारतीय सितारों पर उठे सवाल

साफ है कि यही पहलू धवन से मिस हो गया. हम यह नहीं कह रहे कि धवन ने फंड में दान नहीं दिया होगा, लेकिन अगर धवन वीडियो में यह बताते कि उन्होंने खुद पीएम राहतकोष में फलां रकम दान में दी है, तो इसका कई गुना ज्यादा असर लोगों पर होता. या खुद धवन कोई अकाउंट खोलकर यह खाता सोशल मीडिया पर पोस्ट करते. और खुद एक मोटी रकम इसमें डालकर लोगों से दान देने को कहते, तो भी इसका असर होता. लेकिन वीडियो के आधार पर सिर्फ सूखी अपील कर धवन लोगों के निशाने पर आ गए. आप खुद देखिए कि टीम इंडिया के इस ओपनर की इस अपील पर प्रशंसकों ने उन पर कैसे-कैसे ताने मारे है. देखिए, जिसका हमें डरा था वही हो रहा है. अंकित नाम के प्रशंसक धवन की अपील पर उन्हें नसीहत दे रहे है


दीपक की प्रतिक्रिया देख लीजिए. खफा हैं ये भाई साहब !

यह भी पढ़ें:  केन विलियमसन ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ रहे हेल्थवर्करों के बारे में दिया बड़ा बयान

ये प्रशंसक धवन को उनके टीम इंडिया के साथियों को यह ज्ञान देने की बात कह रहे हैं !!

गब्बर के यह चाहने वाले भी उनसे बड़ी रकम के दान की अपील कर रहे हैं

यह भी पढ़ें:  अब तो पाकिस्तानी क्रिकेटर भी कोरोनावायरस प्रभावितों की मदद को आगे आ गए, देंगे इतनी रकम, लेकिन...

यह महिला प्रशंसक धवन की अपील पर अलग ही बात कह रही हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह फैन भी धवन से साथियों खिलाड़ियों को उनसे दान करने की अपील की बात कह रहा है