द. अफ्रीका के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस बोले, 'स्मिथ बेहतरीन खिलाड़ी लेकिन वह गलत जगह फंस गया'

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्‍टीव स्मिथ पर लगाए गए एक साल को प्रतिबंध को बेहद कड़ा माना है.

द. अफ्रीका के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस बोले, 'स्मिथ बेहतरीन खिलाड़ी लेकिन वह गलत जगह फंस गया'

फाफ डु प्लेसिस ने कहा, स्‍टीव स्मिथ के प्रति मुझे सहानुभूति है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कहा, मुझे स्मिथ के प्रति पूरी सहानुभूति
  • मैंने उसके समर्थन में संदेश भेजा है
  • किसी को इस दौर से गुजरते हुए नहीं देखना चाहता
जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट टीम के  कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बॉल टैम्‍परिंग मामले में स्‍टीव स्मिथ पर लगाए गए एक साल को प्रतिबंध को बेहद कड़ा माना है. फाफ डु प्‍लेसिस ने जोहानिसबर्ग में मीडिया कांफ्रेंस में कहा कि उन्हें स्मिथ के लिए बहुत दुख है और उन्होंने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्‍तान के समर्थन में एक संदेश भेजा है. डु प्लेसिस ने वांडरर्स में चौथे और अंतिम टेस्ट के पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यह हफ्ता काफी विवाद भरा रहा. वह (स्मिथ) अभी जिस दौर से गुजर रहा है, मुझे उके प्रति सहानुभूति है. ’

डु प्लेसिस खुद बॉल टैम्‍परिंग के आरोप में दो बार दोषी पाए जा चुके हैं लेकिन उन पर केवल एक बार ही जुर्माना लगा और कभी भी उन्हें प्रतिबंधित नहीं किया गया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह अच्छे खिलाड़ियों में से एक है और वह बस सिर्फ गलत जगह फंस गया.’दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्‍तान ने कहा, ‘मैंने उनसे (स्मिथ को) एक संदेश भेजा था. मुझे सच में दिल से उसके लिये दुख महसूस हो रहा है. मैं खिलाड़ियों को इस दौर से गुजरते हुए नहीं देखना चाहता.’

वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से विशेष बातचीत

डु प्लेसिस ने कहा, ‘अगले कुछ दिन उनके लिये काफी मुश्किल होंगे इसलिये मैंने उसके समर्थन के लिए संदेश भेजा कि वह इस कठिन दौर से निकल जाएगा और उसेमजबूत होना चाहिए.’गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी करते हुए कैमरे में कैद किया गया था. बाद में स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने माना था कि यह टीम की योजना थी. इस बारे में डेविड वार्नर को भी पता था. इस घटना के बाद सीए ने मामले की जांच की और बुधवार को इन खिलाड़ियों को सजा सुनाई. एक साल के प्रतिबंध के अलावा सीए ने कहा है कि स्मिथ प्रतिबंध खत्म होने के 12 महीने तक ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे.  (इनपुट: भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com