Raksha Bandhan 2018: इन 7 चीज़ों के बिना अधूरी होती है राखी की थाली

Happy Raksha Bandhan: श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले राखी के त्योहार पर बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं. शास्त्रों में श्वेत चंदन, लाल चंदन, कुमकुम, भस्म आदि से तिलक लगाना शुभ माना गया है.

Raksha Bandhan 2018: इन 7 चीज़ों के बिना अधूरी होती है राखी की थाली

राखी की थाली में क्या रखें?

नई दिल्ली:

Happy Raksha Bandhan: रक्षा बंधन के दिन राखी के अलावा सबसे जरूरी होती है राखी की थाली. रक्षा बंधन के पर्व पर भाई के माथे पर तिलक लगाना, मिठाई खिलाना और आरती उतारना भी त्योहार की कुछ महत्वपूर्ण रस्में हैं. इसके लिए बाजार में रक्षाबंधन की थाली भी उपलब्ध है, जिसमें राखी के अलावा तिलक के लिए अक्षत और चावल, सिर पर रखने के लिए कपड़ा, छोटा-सा दीपक, कपूर और मुंह मीठा करने के लिए इलायची और मिसरी के पैकेट उपलब्ध होते हैं.

Raksha Bandhan Status: इस रक्षा बंधन मैसेज से पहले इन स्टेटस से करें अपने भाई-बहन को खुश

हालांकि यह अलग बात है कि भागदौड़ से भरी आज की तेज रफ्तार जिंदगी में बाजार जाने का टाइम नौजवान पीढ़ी के पास नहीं है. अपनी जरुरत का हर सामान ऑनलाइन मंगवाने वाले आज के युवा राखी के त्योहार के लिए भी जरूरी सामान ऑनलाइन मंगवा लेते हैं.

रक्षाबंधन 2018: जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व

मंगलभवन.इन के निदेशक अमित जैन बताते हैं कि श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले राखी के त्योहार पर बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं. शास्त्रों में श्वेत चंदन, लाल चंदन, कुमकुम, भस्म आदि से तिलक लगाना शुभ माना गया है. तिलक के साथ चावल का प्रयोग किया जाता है, जिसका एक वैज्ञानिक कारण है. दरअसल दोनों भौहों के बीच का भाग अग्नि चक्र कहलाता है और वहां तिलक लगाने से पूरे शरीर में शक्ति का संचार होता है और व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके अलावा चावल को हवन में देवताओं को चढ़ाया जाने वाला शुद्ध अन्न माना जाता है.

Happy Raksha Bandhan: अपने भाई को इन राखी मैसेजेस से जताएं प्यार, साथ भेजें ये तस्वीरें भी
 
अगर आप ये थाली घर पर बनाना चाहें, तो यहां दिए गए सामानों को उसमें जरूर रखें. 

1. राखी
2. रोली
3. कुमकुम
4. लंबे साबुत चावल (अक्षत)
5. पीली सरसों के बीज
6. दीपक
7. मिठाई


Raksha Bandhan 2018: सुबह 5:59 से शुरू होगा शुभ मुहूर्त, जानिए कब तक राखी बांध सकती हैं बहनें

Raksha Bandhan से जुड़ी खबरें, पढ़ें यहां

Happy Raksha Bandhan: अपने भाई को इन राखी मैसेजेस से जताएं प्यार, साथ भेजें ये तस्वीरें भी
रक्षाबंधन 2018: इस Rakhi बहन को देना चाहते हैं 500 रुपये के अंदर का गिफ्ट तो ये हैं शानदार ऑप्शन
Raksha Bandhan 2018: इन 7 चीज़ों के बिना अधूरी होती है राखी की थाली
रक्षाबंधन 2018: जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व 
Raksha Bandhan 2018: राखी पर खूबसूरत दिखने के लिए फॉलो करें Shahnaz Husain के ये आसान टिप्स
इस रक्षाबंधन अपने भाई को दें सरप्राइज़, इन गिफ्ट्स के साथ
पत्नी को Raksha Bandhan पर अपने घर जाने से रोका तो पति को लेटा-लेटाकर पीटा, देखें Viral Video
Raksha Bandhan 2018: रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए Indian Railway चलाएगा स्‍पेशल ट्रेनें, यूपी सरकार कराएगी मुफ्त बस यात्रा
Raksha Bandhan 2018: Disha Patani ने भाई के साथ कुछ इस तरह मनाया रक्षाबंधन, आपको भी याद आ जाएगा बचपन
गुजरात के वलसाड में PM नरेंद्र मोदी बोले- रक्षाबंधन पर बहनों को घर का तोहफा मिले, इससे अच्‍छा कुछ नहीं

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com