क्‍या 'बादशाहो' से हटाये गए हैं अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज के इंटीमेट सीन?

मीडिया में खबर थीं कि बोर्ड के किसी तरह की आपत्ति उठाने से पहले ही 'बादशाहो के निर्देशक लुथरिया ने अजय देवगन और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री इलियान डीक्रूज के बीच फिल्माया गया एक इंटीमेट सीन हटा लिया है.

क्‍या 'बादशाहो' से हटाये गए हैं अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज के इंटीमेट सीन?

'बादशाहो' के ट्रेलर रिलीज के मौके पर इलियाना डीक्रूज और अजय देवगन.

खास बातें

  • 'बादशाहो' में अजय-इलियाना के इंटीमेट सीन काटने की खबर
  • अजय देवगन ने कहा, हमने पॉर्न फिल्‍म नहीं बनाई है
  • 1 सितंबर को रिलीज होगी 'बादशाहो'
नई दिल्‍ली:

अजय देवगन और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्‍म 'बादशाहो' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया. पिछले कुछ दिनों से इस फिल्‍म से जुड़ी यह खबर आ रही थी कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्‍म से अजय और इलियाना के कुछ इंटीमेट सीन्‍स काटे गए हैं. लेकिन सोमवार को अपनी फिल्‍म के ट्रेलर के रिलीज के मौके पर अजय और इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर मिलन लुथरिया ने इस खबर को पूरी तरह खारिज कर दिया है. मीडिया में खबर थीं कि बोर्ड के किसी तरह की आपत्ति उठाने से पहले ही 'बादशाहो के निर्देशक लुथरिया ने अजय देवगन और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री इलियान डीक्रूज के बीच फिल्माया गया एक इंटीमेट सीन हटा लिया है. इस पर अजय देवगन ने मीडिया से यह तक कह दिया कि 'हमने कोई पोर्न फिल्‍म नहीं बनाई.'

यह भी पढ़ें: ''बरेली की बर्फी' बनीं कृति सेनन कर रही हैं 'ट्विस्‍ट क‍मरिया', आपने देखा यह नया गाना!

न्‍यूज एजेंसी भाषा के अनुसार अजय देवगन ने ट्रेलर रिलीज के मौके पर कहा, 'यह सच नहीं है. हमने कोई अश्लील फिल्म नहीं बनाई है.' फिल्‍म के निर्देशक मिलन लुथरिया ने कहा 'यह पूरी तरह अनुमान है. मुझे नहीं लगता कि मेरी कोर टीम के अलावा किसी को यह फैसला करने का हक है कि फिल्म में क्या रखा जाये और उसे कैसे संपादित किया जाये. यह अटकलें हैं. यह एक सरल फिल्म है.'

 
badshaaho

ट्रेलर रिलीज के मौके पर बोलते निर्देशक मिलन लूथरिया और फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट.


यह भी पढ़ें: लीजा हेडन ने अपना फोटो शेयर कर ब्रेस्‍टफीडिंग का कुछ ऐसे दिया संदेश

बता दें कि लुथरिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म इमरजेंसी के दौर को बैकग्राउंड में लेकर बनाई गई है. फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की हालिया रिलीज 'इंदु सरकार' भी इसी पृष्‍ठभमि पर बनी थी लेकिन उसे सीबीएफसी से अनुमति लेने में बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ा था. इसी बारे में जब मिलन लुथरिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा 'अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है और मुझे नहीं लगता कि कुछ होगा भी. हमने इसी विषय पर पहले भी बनीं फिल्में देखी हैं. उस फिल्म का नजरिया राजनीतिक था और हमारी एक एक्शन एडवेंचर है.'
 
badshaaho

अपनी फिल्‍म की दोनों एक्‍ट्रेस ईशा गुप्‍ता और इलियाना के साथ अजय देवगन.


यह भी पढ़ें: आजादी की सालगिरह पर चीफ गेस्ट बनने के लिए अमेरिका जाएंगे आर. माधवन

वहीं इस बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने कहा, 'एक निर्माता-निर्देशक के तौर पर मुझे कोई समस्या नहीं दिखाई देती. मैं नहीं जानता क्या समस्या है, मुझे कोई मुश्किल नहीं दिखाई देती. अगर आप इसकी तर्कसंगत व्याख्या करेंगे तो आपको सारी चीजें समझ आ जाएंगी.' बता दें कि यह मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म 1 सितंबर को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्‍म में अजय देवगन के अलावा इलियाना डीक्रूज, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा नजर आएंगे.

VIDEO: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कई हस्तियों को पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया



(इनपुट भाष से भी)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com