जैकलीन फर्नांडीज जल्द ही फिल्म 'जुड़वा 2' में नजर आने वाली हैं.
इंडस्ट्री की चुलबुली और स्टाइलिश गर्ल जैकलीन फर्नांडिज इन दिनों एक नहीं, बल्कि अपनी दो फिल्मों के रिलीज होने की तैयारी कर रही हैं. एक तरफ जहां वह वरुण धवन और तापसी पन्नू के साथ सुपरहिट फिल्म 'जुड़वा' के सीक्वेल 'जुड़वा 2' में नजर आने वाली हैं तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जैकलीन की 'सुंदर, सुशील और रिस्की' लवस्टोरी 'ए जेंटलमैन' पर्दे पर आने वाली है. लेकिन दो फिल्मों के बाद भी जैकलीन किसी तीसरे ही कारण से सुर्खियां बटोर रही हैं और वह कारण है जैकलीन का पोल डांस. जी हां, जैकलीन का एक बहतरीन पोल डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे खुद जैकलीन ने ही अपने फैन्स के साथ शेयर किया है.
दरअसल जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पोल डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह पोल पर झूलती और काफी अच्छा डांस करती नजर आ रही हैं. जैकलीन ने यह डांस आधी रात को किया है और यह बात उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. फिटनेस के लिए काफी एक्टिव रहने वाली जैकलीन का यह डांस आप भी देखिए.
Burning the midnight oil with my @lanaroxy (spot miumiu)
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
जैकलीन ने अपना यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं कोई फूल नहीं हूं जिसे उसकी सुंदरता के लिए तोड़ दिया जाए और फिर मरने के लिए छोड़ दिया जाए. मैं वाइल्ड बनुंगी जिसे ढूंढना मुश्किल और भूलना असंभव हो.'
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
Caught between a strong mind and a fragile heart @tresemmeindia for @cosmoindia
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
देखें, सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस का वीडियो इंटरव्यू...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement