भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने थामा बीजेपी का दामन, 'लॉलीपॉप लागेलू' गाने से हुए थे मशहूर

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और गायक मनोज तिवारी और रवि किशन के बाद अब पवन सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने थामा बीजेपी का दामन, 'लॉलीपॉप लागेलू' गाने से हुए थे मशहूर

पवन सिंह से पहले भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी और रवि किशन भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं

खास बातें

  • पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाते हैं
  • पवन मशहूर गायक और एक अच्छे अभिनेता भी हैं
  • ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम’ से इंडस्ट्री में कदम रखा
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और गायक मनोज तिवारी और रवि किशन के बाद अब पवन सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उनकी वजह से राजनीति में आए हैं. अपनी गायकी से अलग मुकाम हासिल करने वाले पवन सिंह का गाना 'लगावेलू जब लिपिस्टिक' से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हुए हैं. उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की.

 Bigg Boss फेम भोजपुरी एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं – भोजपुरी फिल्मों की नहीं हुई कद्र

मशहूर गायक-अभिनेता पवन सिंह ने कहा, 'मैं मोदी जी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. उनकी वजह से राजनीति में आया हूं. मैं राजनीति में विधायक या सांसद बनने नहीं आया हूं.' 

जब अनुष्‍का की 'पतली कमरिया' को देख बोले शाहरुख, 'लपालप लॉलीपॉप लागेलू...'

उन्होंने आगे कहा कि वे 25 साल से गाना गा रहे हैं और 10 साल से एक्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में नया सिपाही भर्ती हुआ हूं और इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है. 

VIDEO:अमित शाह की रैली में भोजपुरी गायक पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाते हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा को कई हिट फिल्में दे चुके हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com