कांग्रेस को मिला बीजेपी के 'शत्रु' का साथ, राफेल सौदे में जेपीसी जांच की वकालत की

राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस को बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा का साथ मिला है.

कांग्रेस को मिला बीजेपी के 'शत्रु' का साथ, राफेल सौदे में जेपीसी जांच की वकालत की

शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राफेल विवाद पर शत्रुघ्न सिंह का ट्वीट
  • जेपीसी जांच की वकालत की
  • बीजेपी के खिलाफ खुलकर बोलते हैं शत्रु
नई दिल्ली:

राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस को बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा का साथ मिला है. बीजेपी के असंतुष्ट नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने राफेल सौदे में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति यानी की जेपीसी गठित करने की शुक्रवार को वकालत की है. बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल जेपीसी गठित करने की मांग कर रहे हैं.    सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज संसद का दृश्य लोगों के लिए बहुत मुश्किल था. दिन-ब-दिन यह खराब हो रहा है. जब हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और हम दोषी नहीं हैं...लेकिन सच को दबाकर हम गरमागरम बहस और आरोप प्रत्यारोप तक ले जाकर मामलों को जटिल बना देते हैं. 

निर्मला सीतारमण का राहुल गांधी पर हमला- खानदान का नाम पीछे जुड़ा होने से प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने का हक नहीं

सिन्हा ने ट्वीट किया इमानदारी और पारदर्शिता साथ साथ चलने की जरूरत है. 

राफेल पर हमलावर कांग्रेस: राहुल गांधी बोले- जेटली जी ने मुझे गाली दी, मेरे सवाल का जवाब नहीं

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र में राफेल मामले पर जेपीसी की मांग जोर-शोर से सुनाई दी. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मामले पर सरकार का पक्ष रखते हुए पूर्व के कांग्रेस शासन को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि असल घोटाला बोफोर्स था, राफेल नहीं. यूपीए सरकार पर सवाल उठाते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि आप 10 साल में ये विमान नहीं ला पाए जबकि हम 2019 में पहला विमान लेकर आ रहे हैं. वहीं सीतारमण के जवाब में राहुल ने दोबारा अपनी बात दोहराते हुए कहा कि मैं रक्षा मंत्री सीतारमण या पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर आरोप नहीं लगा रहा हूं. मेरा सीधा आरोप प्रधानमंत्री मोदी पर है और मैं स्पष्ट कहता हूं कि वह इस मामले में शामिल हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 Video: रक्षामंत्री ने कांग्रेस से पूछा- HAL की इतनी ही चिंता थी तो अगस्ता वेस्टलैंड से सौदा क्यों किया