Coronavirus: भारत में कोरोना के मामले 59 लाख पार, 24 घंटे में 85362 नए मरीज, ठीक होने वाले ज्यादा

India COVID-19 Cases : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना (Coronavirus India Report) संक्रमितों की संख्या 57,32,518 हो गई है.

Coronavirus: भारत में कोरोना के मामले 59 लाख पार, 24 घंटे में 85362 नए मरीज, ठीक होने वाले ज्यादा

Coronavirus Cases in India: कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.25 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 9.88 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,03,932 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 85,362 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 24 घंटों में 93,420 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 1089 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 48,49,584 मरीज ठीक हो चुके हैं. 93,379 लोगों की जान गई है. 9,60,969 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 82.14 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.36 प्रतिशत है. 25 सितंबर को 13,41,535 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 7,02,69,975 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

WHO की बड़ी चेतावनी- सामूहिक रूप से कदम नहीं उठाने पर कोरोना से हो सकती हैं 20 लाख मौतें

बता दें कि दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश बन गया है, हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति 10 लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है. भारत के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई प्रदेश ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन कोरोना की कथित सेकेंड वेव के बाद उन राज्यों में एक बार फिर COVID-19 के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है.

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com