डेरा ऊपरी अदालत में राम रहीम के खिलाफ फैसले को चुनौती देगा

फैसला सुनाये जाने के बाद आज बड़े पैमाने पर जारी हिंसा के बीच डेरा प्रवक्ता दिलावर इंसा के हस्ताक्षर वाले बयान में शांति की अपील की गयी है.

डेरा ऊपरी अदालत में राम रहीम के खिलाफ फैसले को चुनौती देगा

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम.

खास बातें

  • डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रेप केस मे हैं आरोपी.
  • 28 अगस्त को सजा का ऐलान
  • 4 राज्यों के कुछ इलाकों में हुई हिंसा.
सिरसा:

डेरा सच्चा सौदा ने वर्ष 2002 के बलात्कार मामले में अपने गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ सीबीआई अदालत के फैसले को ‘अन्यायपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेगा. फैसला सुनाये जाने के बाद आज बड़े पैमाने पर जारी हिंसा के बीच डेरा प्रवक्ता दिलावर इंसा के हस्ताक्षर वाले बयान में शांति की अपील की गयी है.

बयान में कहा गया है, ‘‘यह अन्यायपूर्ण है. हम फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.’’ उनकी ओर से जारी बयान में साथ ही कहा गया है, ‘‘हमारे साथ कुछ ऐसा हुआ है जो अतीत में गुरुओं के साथ होता रहा है. डेरा सच्चा सौदा मानवता की बेहतरी को समर्पित है. हम सभी से शांति बनाये रखने का आग्रह करते हैं.’’

यह भी पढ़ें : राम रहीम के पक्ष में आए BJP सांसद साक्षी महाराज, कहा- भारतीय संस्कृति के खिलाफ साजिश

सीबीआई जज जगदीप सिंह ने वर्ष 2002 में अज्ञात व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर 50 वर्षीय डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दोषी ठहराया. शिकायत में राम रहीम पर दो महिला अनुयायियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था.
VIDEO: डेरा प्रमुख दोषी करार, भड़क गई हिंसा

सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा ने अदालत के फैसले के बारे बताया कि 28 अगस्त को डेरा प्रमुख को सजा सुनायी जाएगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com